सलमान खान की फिल्म वांटेड की यह हीरोइन अब दिखती है बेहद खूबसूरत और हॉट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की फिल्म वांटेड की यह हीरोइन अब दिखती है बेहद खूबसूरत और हॉट

NULL

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान ने काफी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। सलमान केवल एक अभिनेता ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता और एक गायक भी हैं। बॉलीवुड के दंबग खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस खूब धूम मचा रही है।

salman

सलमान हर साल अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करती है।  सलमान खान की फिल्म वांटेड के बारे में जो साल 2009 में रिलीज हुई थी।

salman

इस फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा थे। तकरीबन 52 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 130 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह तेलुगु फिल्म ‘पॉकिरी’ की रीमेक थी जिसके निर्देशक पूरी जगन्नाथ थे।

salman

वांटेड फिल्म की वह अभिनेत्री आप सभी को जरूर याद होगी जिसने जहान्वी का किरदार आदा किया था। आपको बता दें कि इस अभिनेत्री का असली नाम आयशा टाकिया है हालांकि वह अब बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन आज भी वह उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जितनी की पहले।

ayesha takia

आयशा टाकिया ने बॉलीवुड फिल्म टार्जन द वंडर कार से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत कि थी। टार्जन द वंडर कार फिल्म में आपने शानदार अभिनय के बाद से ही उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था।

ayesha takia

आयशा ने एक और फिल्म नगेश के साथ कि थी जिसका नाम दौर था। यह बहुत कम बजट की एक बेहतरीन फिल्म थी। आयशा ने साल 2009 में फरहान आजमी से शादी की।

4 39

आयशा टाकिया ने आपनी लास्ट फिल्म मोड में वह नजर आई थी। जिसके निर्देशक भी नागेश कुकुनूर थे।

ayesha takia

आपको बता दें कि आयशा टाकिया का एक बेटा है जिसका नाम मिकाइल आजमी है। कुछ वक्त पहले आयशा टाकिया अपने होठो की सर्जरी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।