बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मे खलबली मच गई थी जब राज कपूर की फिल्म में इस अभिनेत्री ने दिया था ऐसा सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मे खलबली मच गई थी जब राज कपूर की फिल्म में इस अभिनेत्री ने दिया था ऐसा सीन

NULL

बीते जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की पहली फिल्म 1970 में रिलीज हुई मेरा नाम जोकर है। इस फिल्म में इनका रोल इतना लंबा तो नहीं था लेकिन फिर भी कहीं न कहीं वह कहानी के आधार बिंदु पर घूमती थीं। आपको बता दें कि मेरा नाम जोकर फिल्म में खेत में कपड़े बदलने का सीन हिंदी सिनेमा का सबसे चर्चित दृश्यों में से सिमी का यह सीन एक रहा है।

mera naam jocker

जब बात की जाए 48 साल पहले हिंदी फिल्म की हीरोइन से ऐसे सीनो को सोच कर भी शरीर में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे में इस सीन के परदे पर आने से पूरे बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी सी मच गई थी।

Simi Grewal

दिल्ली की पैदाइश सिमी ग्रेवाल का जन्म दिल्ली मे हुआ था।  सिमी का पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ इंग्लैंड में अपना बचपन बिताने के बाद इनका परिवार इन्हें युवावस्‍था में ही इंडिया ले आया। इनकी इंग्लिश लैंग्वेज के कारण ही फिल्ममेकर्स ने इन्हें ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ फिल्म में एक रोल ऑफर किया।

Simi Grewal

उस समय सिमी महज 15 साल की थी। फिरोज खान के साथ 1962 में सिमी ग्रेवाल की ये डेब्यू फिल्म थी 1980 के शुरुआत में ‌सिमी का अफेयर पाकिस्तानी बिजनेसमैन जो बाद में पंजाब, पाकिस्तान के गवर्नर बने सलमान तासीर के साथ लंबे समय तक चला।

Simi Grewal

 

इनकी शादी रवि मोहन के साथ हुई लेकिन इनकी शादी लंबे समय तक चली नहीं और इन्होंने तलाक ले लिया। सिमी को बड़े निर्देशकों जैसे राज कपूर, सत्यजीत रे, मृणाल सेन और राज खोंसला के साथ काम करने का मौका मिला।

Simi Grewalमेरा नाम जोकर और सिद्घार्थ उनकी दो सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में रहीं हैं। 1970 के मध्य में इन्होंने अपने ब्रदर इन लॉ यश चोपड़ा की हिट फिल्म कभी-कभी में भी काम किया है।

Simi Grewal

इसके अलावा भी सिमी ने चलते चलते में भी काम किया। फिल्म ‘कर्ज’ में नेगेटिव रोल में सिमी ग्रेवाल सबकी नजर में आ गईं। जब सिमी निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं तो 1980 की शुरूआत में इन्होंने लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था।

Simi Grewal

इन्होंने फिर अपनी खुद की प्रोडक्शन कपंनी सिगा आर्ट इंटरनेशनल बनाई। जिसमें दूरदर्शन के लिए एक टीवी सीरिज में निर्देशन निर्माण और साथ लेखन का कार्यभार भी संभाला था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।