खुलासा ! इस हेरोइन से सिद्धार्थ की बढती नजदीकियों ने कराया आलिया से ब्रेकअप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुलासा ! इस हेरोइन से सिद्धार्थ की बढती नजदीकियों ने कराया आलिया से ब्रेकअप

NULL

आपने बॉलीवुड में कई ब्रेकअप्स के बारे में सुना होगा और अब इस लिस्ट में एक और ब्रेकअप जूस गया है। ये ताज़ा ब्रेकअप हुआ है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच में। इस बारे में काफी दिन से कयास लगाये जा रहे थे की इन दोनों के बीच की दूरियां बढती जा रही है और अब ये खुलासा भी हो गया है की इन दोनों का रिश्ता टूटने की वजह कौन है।

1 551इन दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात खुद कबूल की थी की जब ये दोनों कपूर एंड संस की शूटिंग कर रहे थे तबसे ही एक दुसरे को डेट कर रहे थे। अभी तक इन दोनों स्टार्स ने खुलकर अपने ब्रेकअप को नहीं कबूला है पर इस रिश्ते के टूटने की खबर पूरे बॉलीवुड में चर्चा में बनी हुई है।

2 378सूत्रों की माने तो फिल्म ब्रदर्स की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फ़र्नान्डिस के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी और कॉफ़ी विद करन शो में भी इन दोनों की ख़ास केमिस्ट्री नज़र आई थी पर तब माना जा रहा था की शायद फिल्म की प्रमोशन के चलते ये स्टार एक दुसरे से करीबी दिखा रहे है।

3 292आपको बता दें सिद्धार्थ और जैकलीन की एक और फिल्म जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होने जा रही है ‘ ए जेंटलमैन’ और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों बॉलीवुड स्टार कुछ ज्यादा ही नज़दीक आ गए है।

4 294जाहिर सी बात है की आलिया भट्ट को इन दोनों की ये नज़दीकियां पसंद नहीं आयी और उन्होंने सिद्धार्थ से दूरी बना ली है या कहा जाए की दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

5 167यहाँ तक खुलासे किये जा रहे है की ये आलिया और सिद्धार्थ के बीच काफी दिनों से बोल-चाल तक बंद है और शायद अब ये फिर एक साथ न दिखाई दें।

6 103अब देखना होगा आलिया और सिड इस खबर की पुष्टि कब तक करते है और इस बात का भी इंतज़ार रहेगा की सिद्धार्थ और जैकलीन की जोड़ी कितना लम्बा चलती है, परदे पर और भी और रियल लाइफ में भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।