कभी काजोल का मंगेतर बना था ये हीरो, अब बना ली है ये हालत और करते है...... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी काजोल का मंगेतर बना था ये हीरो, अब बना ली है ये हालत और करते है……

NULL

साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म प्यार तो होना ही था जिसमे काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को न सिर्फ पसंद किया गया बल्कि ये फिल्म एक बड़ी हित भी साबित हुई थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में कश्मीरा शाह, ओम पूरी और बिजय आनंद भी शामिल थे जिन्हें इस फिल्म अपने अभिनय के लिए काफी सराहना मिली थी।

1 302इस फिल्म के बाद बाकी स्टारकास्ट तो बॉलीवुड में बनी रही पर बिजय आनंद बॉलीवुड से एकदम गायब हो गए। इस फिल्म में उन्होंने काजोल के मंगेतर का रोल निभाया था। आईये जानते है की वो अचानक बॉलीवुड से क्यों गायब हो गए और आजकल वो कैसे दिखते है, क्या करते है।

2 297आपको बता दें की काफी गुड लूकिंग होने और इस फिल्म के सुपरहिट हो जाने पर बिजय को 22 फिल्मों के एक साथ ऑफर आये थे लेकिन बिजय इस फिल्म की कामयाबी के बाद भी फिल्मों में दोबारा नज़र नहीं आये।

5 191आप कह सकते है शायद बिजय आनंद की किस्मत में स्टार बनना था ही नहीं। बताया जाता है की बिजय आनंद ने फिल्म प्यार तो होना ही था से पहले अपने आपको बॉलीवुड में सेटल करने के लिए काफी संघर्ष किया था पर सफलता नहीं मिली।

3 253इस फिल्म के बाद उनकी सेहत भी बिगड़ने लगी थी। कहीं न कहीं उन्हें इस बात का मलाल भी था की जो मुकाम वो हासिल करना चाहते थे उसे वो नहीं पा सके। इसलिए उन्होंने इस फिल्म के बाद किसी और फिल्म में काम नहीं किया।

4 218अपना फिल्मी करियर छोड़ कर उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में स्शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। जी हाँ वो बॉलीवुड से निकल कर कुण्डलिनी योग गुरु बन गए।

6 177दरअसल बिजय जी की तबियत बहुत ख़राब हो गयी थी उनका आर्थराइटिस हो गया था और उनका कोलेस्ट्रॉल भी बहुत बढ़ गया था जिसका पता चलने पर उन्होंने अपनी सेहत की तरफ ध्यान देने का निर्णय लिया और फिल्मों से अलविदा कर ली और एक कुण्डलिनी गुरु बनकर ज़िन्दगी को ख़ुशी-ख़ुशी गुज़ारने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।