‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म में चमकने के बाद गुमनाम हो गया ये एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म में चमकने के बाद गुमनाम हो गया ये एक्टर

NULL

90 का दशक बॉलीवुड में एक बदलाव का दौर माना जाता है जब नए चेहरों की खेप ने फिल्म जगत में दस्तक दी पर आपको बता दें उस दौर के सबसे ज्यादा सितारे आप चकाचौंध से महरूम गुमनाम जिंदगी भी बिता रहे है। उस समय नए चेहरों की डिमांड थी ।

Karan Nathइन कलाकारों को काम भी मिला पर इनमे से बहुत कम ही अपनी जगह बॉलीवुड में पक्की कर पाए। आज जिस सितारे के बारे में हम आपको बता रहे है उनका नाम है करण नाथ , शायद ये नाम भी किसी को अब याद न रहा हो।

Karan Nathपर आपको बता दें इनकी डेब्यू फिल्म थी ये दिल आशिकाना , जिसके गानों ने उस समय लोगों को खूब झुमाया था। इस फिल्म के बाद करण नाथ को काम तो मिला पर इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह गिरी।

Karan Nathएलओसी करगिल, तुम जबरदस्त, कायनात, तेरा क्या होगा जॉनी जैसी फिल्मों में करण नाथ अपना लक आजमा चुके हैं। इसके बाद ये एक्टर बॉलीवुड से दूर हो गया।

Karan Nathहाल ही में आई फिल्म ओके जानू में इनका छोटा सा रोल था पर किसी ने शायद इन्हें पहचाना भी नहीं क्योंकि अपनी फिल्म में चाकलेटी लुक से लोगों को लुभाने वाले करण का रूप आजकल बिलकुल बदला हुआ है। ये अब भले ही अब स्मार्ट और हैंडसम मैन बन गए है पर इनका फिल्मी करियर खत्म हो चुका है।

Karan Nathआपको बता दें की इनका मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से करीबी नाता रहा है क्योंकि ये माधुरी के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ के बेटे है। इन्होने बतौर बाल कलाकार सुपर हिट फिल्म मिस्टर इंडिया में भी काम किया था। अब ये मॉडलिंग में अपना हाथ आजमा रहे है और फिल्मी दुनिया से एक बार फिर इनकी दूरी बन चुकी है।

Karan Nathकहना गलत नहीं है की इस कलाकार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी पर किस्मत ने शायद इनका साथ नहीं दिया और बॉलीवुड में चढ़ते सूरज को ही सलाम के कई उदाहरणों में एक ये भी बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।