बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 1 अक्टूबर को बिग बॉस 16 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो फैंस को देखने को मिलेगा। जब से शो का प्रोमो सामने आया है लोगो बेसब्री से इस शो का इंतज़ार कर रह है। फैंस के बीच शो का क्रेज काफी ज़्यादा है। ऐसे में सब लोगो के मन में इस वक़्त यही सवाल उठ रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन- कौनसे सितारे देखने को मिलेंगे।
हर रोज़ नए नामो को लेकर चर्चा हो रही है। वही अब खबरों के बाजार में इस वक़्त टीवी के एक हैंडसम मुंडे का नाम ‘बिग बॉस’ के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट की तरह सामने आ रहा है। ये नाम है पॉपुलट टीवी एक्टर शालीन भनोट। आपको बता दे, शालीन भनोट कई सुपरहिट शोज का हिस्सा रहे है। फैंस भी एक्टर को बिग बॉस के घर में देखना चाहते है।
ये नाम सुनकर सभी एक्साइटेड हो गए है। लेकिन शो के मेकर्स या एक्टर किसी ने भी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो, शो में शालीन भनोट को फाइनल कर लिया गया है। खबर तो ये भी है किइससे पहले भी एक्टर को शो में लाने कि मेकर्स ने खूब कोशिश कि थी लेकिन तब शालीन ने शो करने से इंकार कर दिया था।
लेकिन अब बिग बॉस 16 के लिए एक्टर ने हामी भर ली है। इसके अलावा शिवांगी जोशी, दिव्यांका त्रिपाठी, अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारुकी और पारस कलनावत के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरे भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इन सभी सितारों को अप्रोच किया गया है।
हालांकि अब तक किसी का भी नाम ऑफिशली अनाउंस नहीं किया गया है। अब तो बस फैंस को शो के प्रीमियर तक वेट करना पड़ेगा। 1 अक्टूबर को ही सभी कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होगा।