‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट के किरदार की इस लड़की ने उतारी हूबहू नकल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट के किरदार की इस लड़की ने उतारी हूबहू नकल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार अब दर्शकों के सामने आ ही गयी हैं।वही फिल्म का

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार अब दर्शकों के सामने आ ही गयी हैं। वही लोग अब इस मूवी को देखने के बाद अपने रिव्यु भी दे रहे हैं। वही ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अब तक के ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 225 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करके कई फिल्मों को पछाड़ दिया।वही फिल्म का क्रेज अब लोगों में इस कदर देखने को मिल रही हैं की लोग फिल्म में किरदार निभा रहे स्टारकास्ट की जमकर मिमिक्री कर रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर फिल्म में ईशा के किरदार में नज़र आ रही आलिया भट्ट की एक लड़की ने हूबहू नकल उतारी हैं जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। 
1663047648 269799273 148664520848787 8998880405455963273 n
दरअसल ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट ने ईशा का किरदार निभाया है, जिसकी चांदनी नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने जबरदस्त मिमिक्री की है। चांदनी आलिया भट्ट् की हूबहू नकल करने के लिए जानी जाती हैं। चांदनी ने मिमिक्री के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह ‘ब्रह्मास्त्र’ से ईशा नाम के आलिया के किरदार की नकल कर रही हैं। वह इस छोटे से वीडियो में रणबीर कपूर के किरदार का नाम ‘शिवा’ पुकारती नजर आ रही हैं।

चांदनी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। चांदनी शिवा-शिवा पुकार रही हैं और उन्होंने इसे अपने हिसाब से रीक्रिएट किया है। वही इस वीडियो में चांदनी आलिया के कुछ वैसे डायलॉग का इस्तेमाल की हैं जिनमे वो शिवा यानी रणबीर कपूर का नाम ले रही हैं। एक दिन पहले आए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
1663047794 276007061 1154386821981017 8893062762965600033 n
इसके साथ ही लोग अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट किया, ‘फिल्म से ज्यादा इस वीडियो का इंतजार था’, तो दूसरे ने लिखा, ‘मजा आ गया यार।
1663047827 277453623 485295083286992 3480747357947610891 n
वही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। साथ ही फिल्म को काफी अच्छे रिस्पांस भी मिलते हुए दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।