अनुष्का शर्मा का शादी के बाद का यह पहला रेड कारपेट लुक बेहद कातिलाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा का शादी के बाद का यह पहला रेड कारपेट लुक बेहद कातिलाना

NULL

अनुष्का और विराट पिछले कुछ दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन वहीं एक खूबसूरत वेडिंग सेरेमनी और रिसेप्शन के बाद अनुष्का शर्मा रेड कारपेट पर वापस आ गई हैं।

Anushka Sharmaहलांकि इस जोड़ी को शादी के बाद सभी देखने को काफी उत्साहित थे। इसलिए उमंग पुलिस पुरस्कार 2018 में अनुष्का को देखकर हमें बेहद खुशी हुई।Anushka Sharmaशादी के बाद अनुष्का का यह पहला रेड कारपेट लुक था और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अलिया अल रूफाई ने यह तय किया था कि अनुष्का इस लुक में बेहद सुदंर नजर आएंगी।

Anushka Sharma

बता दें अनुष्का ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ क्राफ्टेड आउफिट चुना। आइवरी फैब्रिक पर टे्रडिशनल कश्मीरी धागे की कढ़ाई की हुई थी जो आउटफिट को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी।Anushka Sharma

उन्होंने अपने इस ऑल वाइट लुक में एस्टा के डैंगलर इयररिंग्स से कलर ऐड किया। सेलिब्रिटी मेकअप और हेयरज्ञटाइलिस्ट मर्यान्ना मुकुचयन ने उनका डीवाई मेकअप किया और बालों को लो पोनीटेल में स्टाइल किया गया।

Anushka Sharma

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।