बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अब एक दूसरे की लाइफ में अपनी परमानेंट बुकिंग कर ली है। 7 फरवरी को कपल ने शादी की और अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। कियारा और सिड की शादी में उनकी फैमली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स की शामिल हुए थे। इस प्यारी जोड़ी के हमेशा के लिए एक दूजे का होने से हर कोई खुश है और उन्हें अपने स्टाइल में बधाई भी दे रहा है।
ऐसे में कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म फगली की निर्माता अश्विनी यार्डी ने भी न्यूली वेड कपल को बधाई देते हुए खास पोस्ट शेयर किया है। सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई देते हुए अश्विनी यार्डी काफी इमोशनल हो गईं। इसी के साथ उन्होंने एक्ट्रेस संग अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया।
अश्विनी यार्डी ने इंस्टाग्राम पर कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दी है। वेडिंग फोटो के साथ अश्विनी ने कियारा आडवाणी की लगभग 9 साल पहले की एक फोटो भी शेयर की है। इसमें कियारा फिल्म ‘फगली’ के कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करती दिखाई दे रही हैं।
फिल्ममेकर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं आलिया आडवाणी से 10 साल पहले अपने जुहू ऑफिस में मिली थी, जहां वो हमारी फिल्म ‘फगली’ का एग्रीमेंट साइन करने आई थीं। तब से लेकर अब तक वह काफी आगे निकल चुकी हैं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती।”
उन्होंने लिखा, “कल उन्होंने जैसलमेर में एक फेयरी टेल शादी में अपने सपनों के राजकुमार, शानदार और काइंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को जीवन साथी बनाया. सब कुछ बदल गया है और अभी तक कुछ भी नहीं बदला है. वह अभी भी मेरी नन्ही आलिया है जिससे मैं 10 साल पहले मिली थी. मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद मिसेज एंड मिस्टर मल्होत्रा।” इस पोस्ट पर कियारा ने रिएक्ट किया है।
बता दें कि अश्विनी ने गलती से कियारा को आलिया नहीं कहा है बल्कि कियारा आडवाणा का रियल नेम आलिया आडवाणी ही है। कियारा ने 2014 में फगली हिंदी फिल्म की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म से पहले अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया था। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने का सुझाव दिया था क्योंकि आलिया भट्ट पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही थीं।