South Superstar यश की इस फिल्म ने Box Office पर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स, आज भी लोग करते हैं याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

South Superstar यश की इस फिल्म ने Box Office पर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स, आज भी लोग करते हैं याद

KGF 2 की सफलता के बाद फैंस को KGF चैप्टर 3 का इंतजार

KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज़ बदल दिया। रॉकिंग स्टार यश ने रॉकी भाई का दमदार रोल निभाया और प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया था। इसके दमदार डायलॉग्स और म्यूज़िक आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में छाए हुए हैं।

आज KGF चैप्टर 2 रिलीज हुए तीन साल हो चुके हैं। यह फिल्म न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि इसने इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज़ भी बदल दिया। रॉकिंग स्टार यश ने इसमें रॉकी भाई का दमदार रोल निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था और प्रोडक्शन विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया था।

KGF चैप्टर 2

इसके साथ ही दमदार कहानी, शानदार एक्शन और बड़े लेवल के विजुअल्स की वजह से KGF चैप्टर 2 सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गई। आज भी इसके दमदार डायलॉग्स, रवि बसरूर का ज़बरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक और इसके गाने लोगों की प्लेलिस्ट और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। यह दिखाता है कि इस फिल्म की दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है।

KGF 2

संजय दत्त और रवीना टंडन

बता दें, इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे। KGF चैप्टर 2 ने पैन इंडिया सिनेमा का लेवल और भी ऊंचा कर दिया। यही वजह है कि इसे साउथ से लेकर नॉर्थ तक हर राज्य में जमकर पसंद किया गया।

Raveena Tandon Blouse Design: रवीना टंडन के 7 ब्लाउज डिजाइन हैं 50 से अधिक की महिलाओं के लिए बेस्ट
raveena tondon

कब आएगी KGF चैप्टर 3

फिल्म के विजुअल टोन को सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने बखूबी संवारा, जिन्होंने स्केल और इमोशन के बीच बेहतरीन तालमेल बनाया। वहीं, आर्ट डायरेक्टर शिवकुमार जे के प्रोडक्शन डिजाइन ने KGF यूनिवर्स की अनोखी दुनिया और माहौल रचने में अहम भूमिका निभाई। KGF जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब सभी फैंस KGF चैप्टर 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं की गयी है। वर्क फ्रंट की बात करें ये जल्द ही यश रामायण और टॉक्सिक में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।