Tamannaah Bhatia के इस फैन ने कर दिया अनोखा काम, प्यार देख भावुक हो उठी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia के इस फैन ने कर दिया अनोखा काम, प्यार देख भावुक हो उठी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर जमकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल जल्द ही में तमन्ना की मोस्ट अवेटेड सीरीज लस्ट स्टोरी 2 आने वाली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री के हिट एक्टर कहे जाने वाले विजय वर्मा के साथ अपने प्यार का इजहार किया हैं। ऐसे में अब इंटरनेट पर तमन्ना की एक और लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसे देख फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1687853913 354793584 791422846037512 174756102213152661 n
हाल ही में ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। तमन्ना जब एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए कई फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तमन्ना एक फैन से मिलीं, जिन्होंने एक्ट्रेस को गिफट्स और फ्लावर्स दिए। इतनी ही नहीं, उस फैन ने तमन्ना के पैर तक छुए। इसके बाद उसने एक्ट्रेस को अपने हाथ पर बने टैटू को दिखाया, जिसमें तमन्ना का चेहरा बना था। यह सब देखते ही एक्ट्रेस इमशनल हो गईं।

तमन्ना भाटिया फैंस का अपने लिए प्यार देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। वह अपने फैन को गले लगा देती हैं। साथ ही इस वक़्त तमन्ना के आँखों में ख़ुशी के आंसू भी झलक उठते हैं। वही अब तमन्ना के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1687853970 355081422 1452444365296389 5219214892201819040 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘इंडस्ट्री में जितने भी घमंडी सेलब्रिटी है उन्हें ”तमन्ना भाटिया से कुछ सीखना चाहिए’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- फैन हो तो ऐसा,तमन्ना बहुत लकी हैं। वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स तमन्ना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1687853981 354778831 1589582948200844 8752033496260356511 n
तमन्ना भाटिया की विजय वर्मा के साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसके बाद एक्ट्रेस दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। अगस्त में चिरंजिवी के साथ उमकी मूवी ‘भोला शंकर’ रिलीज होगी। इस फिल्म में ‘दसरा’ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी होंगी। इसके अलावा तमन्ना तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।