टीवी की यह मशहूर एक्ट्रेस डूब चुकी है बुरी तरह से कर्जे में, बोलीं 'काम चाहिए...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की यह मशहूर एक्ट्रेस डूब चुकी है बुरी तरह से कर्जे में, बोलीं ‘काम चाहिए…’

NULL

टीवी का सबसे फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की मशहूर वैम्प पायल यानि एक्ट्रैस जया भट्टाचार्य ने जब यह सीरियल किया तो वह इस सीरियल करने के बाद रातों रात ही फेमस हो गईं थीं। अक्सर लोग पायल के उनके नेगेटिव किरदार की वजह उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करते थे। बता दें कि टीवी की यह प्रसिद्ध खलनायिका आज काम के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है।

2 351

उसे काम नहीं मिल रहा है। हाल ही में जया ने अपनी बात लोगों के सामने खुद रखी है। जया भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुद खुलासा किया है कि उन्हें इस वक्त काम की सख्त जरूरत है और वह काम करना भी चाहती हैं।

3 218एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जया भट्टाचार्य ने वर्तमान सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ काम किया था।

4 188

कलर्स के सीरियल ‘थपकी प्यार की’ में भी जया नजर आ चुकी हैं। जया ने इस बात का खुलासा किया है कि वह तंगी से जूझ रही हैं और उन्हें काम की बहुत सख्त जरूरत है।

7 98

जया भट्टाचार्य ने एक वेबसाइट के माध्यम से लिखा है कि मेरी मां पिछले 26 नवंबर से आईसीयू में एडमिट हैं और मैं इस समय आर्थिक रूप से बहुत परेशान हूं क्योंकि मेरा सारा पैसा खर्च हो चुका है।

5 168

मेरे घर में हो रही मरम्मत के चलते इस समय मैं अपने राखी भाई के घर में रह रही हूं। हालांकि मैं अपने फैसले खुद ले सकती हूं और कुछ भी कर सकती हूं लेकिन मेरे पास कोई शख्स ऐसा नहीं है जिसके पास मैं जाकर रो संकू।

6 156

मैं एक मजबूत महिला हूं और मैंने कभी हार नहीं मानाी लेकिन मैं कर्जे में बुरी तरह फंस चुकी हूं और अग मुझे काम की सख्त जरूत है।

8 67

जया को इस बात की पूरी उम्मीद है कि उनकी यह अपील टीवी इंडस्ट्री के लोग जरूर सुनेंगे और उन्हें जल्द ही किसी शो में अच्छा काम मिलेगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।