छोटे पर्दे के मशहूर और हैंडसम एक्टर धीरज धूपर को बार फिर ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। यह पहला मौका नहीं है जब धीरज को ‘बिग बॉस’ में आने का ऑफर मिला हो। पिछले सीजन यानी ‘बिग बॉस 18’ के लिए भी उन्हें अप्रोच किया गया था। उस वक्त उन्होंने शो में शामिल होने की इच्छा भी जताई थी.
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस शो के 19वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं और मेकर्स इस बार भी ऐसे चेहरों को लाने की कोशिश कर रहे हैं जो लंबे समय से उनके रडार पर हैं। इन्हीं में एक नाम है छोटे पर्दे के मशहूर और हैंडसम एक्टर धीरज धूपर का, जिन्हें एक बार फिर ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें, धीरज धूपर दीपिका कक्कड़ के साथ ससुराल सिमर का भी नजर आ चुके हैं।
बिग बॉस से मिला ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरज धूपर को मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ के लिए एक बार फिर संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि इस बार बातचीत काफी गंभीर स्तर पर चल रही है और एक्टर भी शो को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चाएं तेज हैं कि धीरज इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा बन सकते हैं।
पिछले साल भी मिला ऑफर
यह पहला मौका नहीं है जब धीरज को ‘बिग बॉस’ में आने का ऑफर मिला हो। पिछले सीजन यानी ‘बिग बॉस 18’ के लिए भी उन्हें अप्रोच किया गया था। उस वक्त उन्होंने शो में शामिल होने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते आखिरी समय में उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। उनके पास पहले से टीवी प्रोजेक्ट्स की लंबी लिस्ट थी, जिसकी वजह से ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनना मुमकिन नहीं हो पाया।
मेकर्स के साथ हुई मीटिंग
अब एक बार फिर जब उन्हें शो में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है, तो माना जा रहा है कि इस बार एक्टर शो को लेकर सीरियस हैं। सूत्रों की मानें तो धीरज और मेकर्स के बीच कुछ मीटिंग्स भी हो चुकी हैं और दोनों पक्ष आपसी सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो धीरज इस बार वाकई में ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ सकते हैं।
ईद के मौके पर Shah Rukh Khan ने कुछ इस कदर फैंस को दिया दीदार, देखकर हो जाएंगे कायल
धीरज धूपर का टीवी करियर
धीरज धूपर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा वो ‘नागिन 5’, ‘झलक दिखला जा 10’, ‘शेरदिल शेरगिल’ और हाल ही में ‘रब से है दुआ’ जैसे शोज़ में भी नजर आ चुके हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी उन्हें यंग जनरेशन के बीच पॉपुलर बनाता है।
पर्सनल लाइफ
धीरज न सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी शादी विनय अरोड़ा से हुई है और दोनों का एक बेटा भी है। सोशल मीडिया पर धीरज अक्सर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं। अगर इस बार धीरज धूपर ‘बिग बॉस 19’ में शिरकत करते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। साथ ही दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा कि टीवी का यह हैंडसम एक्टर असल जिंदगी में कैसा है।