शाहरुख-सलमान के पड़ोसी बनेंगे बॉलीवुड के ये फेमस कपल, लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख-सलमान के पड़ोसी बनेंगे बॉलीवुड के ये फेमस कपल, लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका-रणवीर सिंह जल्द ही किंग खान और दबंग खान के पड़ोसी बनेंगे। रणवीर-दीपिका ने

बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका-रणवीर सिंह जल्द ही किंग खान और
दबंग खान के पड़ोसी बनेंगे। रणवीर-दीपिका ने मन्नत और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच
एक प्रापर्टी को खरीदा है।
दीपिका-रणवीर ने मुंबई के बांद्रा में हरे-भरे रेजिडेंशियल टावर सागर रेशम
में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है।
इस
जोड़े के नए आशियाने की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Shah Rukh Khan's ideas for OTT debut rejected by Disney+ Hotstar, Salman  Khan asks fans to welcome him | Entertainment News,The Indian Express

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका और रणवीर
का ये अपार्टमेंट शाहरुख खान के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के
काफी करीब है। खबर है कि उनका अपार्टमेंट टावर की
16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं
मंजिल पर स्थित है। इसमें कुल
11,266 वर्ग फुट का कारपेट
एरिया है और
1,300 वर्ग फुट की स्पेशल छत है।
ये
अपार्टमेंट सी फेसिंग है और यहां से सुंदर
ता का आलीशान नजारा दिखता है।

Ranveer Singh reveals Deepika Padukone was 'angry' when he first hugged her  in front of the camera | PINKVILLA

देश के किसी भी मंहगे सौदे में से एक-

रणवीर-दीपिका का ये अपार्टमेंट अभी अंडर कंस्ट्रक्शन ही है रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने
ये घर करीब
119 करोड़ रुपये में खरीदा है उनके नए घर का ये डील देश के किसी और अपार्टमेंट के मुकाबले सबसे
महंगे सौदों में से एक है।

As the era of superstardom ends, how Ranveer Singh emerged as modern Indian  hero | Entertainment News,The Indian Express

कपल ने इस प्रापर्टी को  ‘ओह
फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी
के
माध्यम से खरीदा है।
जिसमें खुद रणवीर और उनके पापा डायरेक्टर हैं। इसके अलावा रिपोर्टस की मानें तो उस एरिया के आसपास जो
प्रापर्टी है वो
प्रति वर्ग फुट का रेट 1 लाख रुपए है। जिस
लिहाज से कपल के अपार्टमेंट की कीमत 119 करोड़ के आसपास की है। रणवीर ने इसे
खरीदने के लिए
7.13
करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी भरी है

Deepika Padukone reveals why Ranveer Singh wants to learn Konkani for their  kids - Hindustan Times

वर्क फ्रंट-

वहीं रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो
जल्द ही वो आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। फिल्म
को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन
भी है। दीपिका शाहरुख और जान अब्राहम के साथ ‘जवान’ में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।