टीवी - वेब सीरीज की ये मशहूर एक्ट्रेस सेट पर अचानक हुई बेहोश, वेंटिलेटर पर लड़ रही है जिंदगी - मौत की जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी – वेब सीरीज की ये मशहूर एक्ट्रेस सेट पर अचानक हुई बेहोश, वेंटिलेटर पर लड़ रही है जिंदगी – मौत की जंग

कई टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में एक्टिंग कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के फैंस के लिए एक

कई टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में एक्टिंग कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के  फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है और पता चला है कि गहना अचानक शूटिंग के सेट पर बेहोश हो गयी और उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
1574414715 22
 जानकारी के मुताबिक़ गहना  मड आइलैंड में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं।  शाम के करीब  4.30 बजे उनकी हालत खराब हुई और वो बेहोश होकर गिर पड़ी। 
1574414722 23
शूटिंग के क्रू ने तुरंत गहना को मलाड के रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । बताया जा रहा है गहना की हालत नाजुक बनी हुई है। करीबी सूत्रों का कहना है कि गहना को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 
1574414728 20
गहना के दोस्तों का कहना है वो किसी भी बात पर कोई रिएक्शन नहीं दे रही है और साथ ही एक्ट्रेस को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक़ गहना को ऑक्सीजन के माध्यम से सांस दी जा रही है 
1574414734 24
गहना के परिवार का कहना है कि गहना बिना ठीक से खाए-पिए लगातार 48 घंटे से शूटिंग कर रही थीं । इसी वजह से उनकी हालत अचानक बिगड़ गयी, साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि गहना डायबिटीज की पेशेंट है। खाने पीने का ख्याल ना रखने की वजह से गहना का शुगर लेवल बहुत बढ़ा हुआ है और उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया है। 
1574414742 25
फिलहाल अभी टेस्ट्स की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है और गहना के दोस्तों का कहना ये भी है कि वो  36 घंटे से सिर्फ एनर्जी ड्रिंक ही ले रही थीं । डॉक्टर्स ने यही जानकारी दी है कि गहना की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 
1574414750 26
बता दें गहना एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है और बीते दिनों उन्होंने बिग बॉस के एक्स कन्टेंस्टन्ट विकास गुप्ता को भी काफी टारगेट किया था और उन्हें एक नंबर का फ्रॉड  इंसान बताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।