टीवी इंडस्ट्री से जुडी एक बड़ी ही शॉकिंग खबर सामने आ रही है। इस इंडस्ट्री मे रोज़ नए एक्टर्स अपनी जर्नी की शुरुवात करते है। टीवी इंडस्ट्री लाखो लोगो का पेट पालती है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसमे एक एक्ट्रेस की बेबसी साफ़ नज़र आई। आपको बता दे, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रही एकता शर्मा ने हाल ही मे एक बड़ा खुलासा किया है।
कई बड़े टीवी शो में काम कर चुकी एकता शर्मा वैसे तो लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। आपको बता दे एकता ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुसुम’ जैसे कई बड़े शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। इतना नाम कमाने के बाद भी बीते कुछ समय से उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी रही है। काम न मिलने की वजह से उन्हें कॉल सेंटर में नौकरी करके भी गुजारा करना पड़ा।
अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस समय अपनी मां के साथ एक किराये के मकान में रह रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद उनकी जिंदगी काफी असर हुआ है। वो अचानक बेरोजगार हो गई थीं। बता दें कि आखिरी बार एक्ट्रेस को 2020 मे टीवी शो ‘बेपनाह प्यार’ में देखा गया था।
उन्होंने कहा, ‘मुझे एक्टिंग का ऑफर बिलकुल भी नहीं मिल रहा था। इस दौरान मैंने काफी संघर्ष किया। मैं अच्छे मौके के इंतजार में रहती थी। मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूं और चाहती हूं कि दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी करूं। मैं इसके लिए लगातार ऑडिशन और लुक टेस्ट दे रही हूं। उम्मीद है कि जल्द ही मुझे अच्छी खबर मिलेगी।’
कॉल सेंटर में काम करने को लेकर उन्होंने बताया कि इसमें कोई बुरी बात नहीं है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि 20 साल तक काम करने के बाद उन्हें आज कोई प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है।’ करियर के अलावा एक्ट्रेस निजी जिंदगी में भी काफी ज्यादा संघर्ष कर रही हैं। फिलहाल वह अपनी आठ साल की बच्ची की कस्टडी पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।