Nia Sharma की ये हद्द से ज्यादा रिवीलिंग लुक कर देगा हैरान, एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की सारी सीमाओं को किया पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nia Sharma की ये हद्द से ज्यादा रिवीलिंग लुक कर देगा हैरान, एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की सारी सीमाओं को किया पार

छोटे परदे की बेहद ही बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली निया शर्मा आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती

छोटे परदे की बेहद ही बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली निया शर्मा आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपने फैंस के लिए अपने लेटेस्ट फोटोज और वीडियो अपलोड करती रही हैं। वही एक्ट्रेस के फोटोज पर फैंस भी जमकर अपने रिएक्शन देते नजर आते हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर निया ने फिर अपने बोल्डनेस से आग लगा दी हैं। जहां एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट तस्वीर आपके भी पसीने छुड़ा देंगे। 
1687504995 352459460 734534692008255 9213452293405822658 n
दरअसल, निया शर्मा की कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें निया समंदर के पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं। जहां फैंस निया की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं ट्रोल्स को एक और मौका मिल गया है निया शर्मा को ट्रोल करने का। निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

इन फोटोज में निया शर्मा व्हाइट कलर की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं। निया ने इस रिवीलिंग मोनोकिनी में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। साथ ही खुले बालों और काले चश्मे में निया को देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। लेकिन ट्रोल्स को निया शर्मा का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। निया को रिवीलिंग मोनोकिनी में देख ट्रोल्स भड़ गए हैं। 
1687505081 346524497 143277682061919 7767438969138167004 n
वही अब एक्ट्रेस के इन तस्वीरों पर ट्रोलर्स जमकर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘उफ़ ये देखने के बाद लड़को के साथ-साथ लड़कियों की भी सासें रुक जाती हैं’, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की-  ‘ऐसे-ऐसे लोगों की वजह से देश बर्बाद हो रहा है इसको कौन सा फैशन सेंस बोलते हैं।’ वही अब इस तरह के ढेरों कमेंट कर यूजर्स लगातर एक्ट्रेस को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 
1687505145 347262962 775572777438636 6528042513763375186 n
बता दे की निया अक्सर ही इस तरह के बोल्ड फोटोज अपलोड करती रहती हैं। इसी के साथ निया टीवी रियलिटी शोज में भी जमकर अपना जलवा बिखेरती नजर आती रहती हैं। मालूम हो कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इस मामले में वो टॉप पर आती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 7.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।