'बिग बॉस 16' से बोर हुई शो की ये एक्स कंटेस्टेंट, अब्दु रोजिक को किस करने वालों पर भड़की एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बिग बॉस 16’ से बोर हुई शो की ये एक्स कंटेस्टेंट, अब्दु रोजिक को किस करने वालों पर भड़की एक्ट्रेस

‘बिग बॉस 16’ को लेकर काफी पहले से ही लोगों के बीच बज बना हुआ था। लंबे समय

टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी
शो की बात हो और उसमें कलर्स चैनल के
रिएलिटी शो बिग बॉसका ज्रिक न हो, ये लगभग नामुमकिन है। सालों से बिग बॉस अपने हर एक सीजन के साथ लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट करता आ रहा है। हाल ही
में
बिग बॉस के नए सीजन यानि बिग बॉस 16 की शुरूआत हुई है। इस शो
को लेकर काफी पहले से ही लोगों के बीच बज बना हुआ था। लंबे समय से फैंस इसके शुरू
होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच शो की एक एक्स कंटेस्टेंट की मानें तो उन्हें
तो इस बार का सीजन कुछ खास पसंद ऩहीं आ रहा है।

Bigg Boss 16 21st October 2022 Written Episode Update: Archana becomes the  captain - Telly Updates

जबसे बिग बॉस 16 की अनाउंसमेंट
हुई है
, तबसे ही लोग बस इसके शुरू
होने का इंतजार कर रहे थे। 1 अक्टूबर से इसके प्रीमियर के साथ
बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरूआत
हो गई है।
बिग बॉस 16  को लेकर लगातार
लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है। इस घर में हर दिन कुछ न कुछ नया और धमाकेदार देखने
को मिल रहा है, लेकिन साथ ही कुछ लोगों को काफी चीजें पसंद नहीं भी आ रही है। इतना
ही नहीं अब तो इसी बीच बिग बॉस
की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने इस सीजन को
बोरिंग बता डाला है।

Shefali Jariwala on divorce from Harmeet Singh: 'Not every kind of violence  is physical' | Entertainment News,The Indian Express

हाल ही में शेफाली
जरीवाला से
बिग बॉस 16 और इस घर के तमाम कंटेस्टेंट के बारे में बात की गई तो, शेफाली
ने कहा कि बिग बॉस का इस बार का सीजन उन्हें थोड़ा बोरिंग लग रहा है। इसके साथ ही
उन्होंने इस घर में अपने सबसे चहीते कंटेस्टेंट के बारे में बात की। जी हां
, वहीं कंटेस्टेंट जिसे
इस वक्त पूरे देश की जनता पसंद कर रही है। हम बात कर रहे है, अब्दु रोजिक की। शेफाली
जरीवाला ने अब्दु रोजिक के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बेहद प्यारे हैं और इस
सीजन में अब्दु ही एक ऐसे सदस्य हैं
, जो सबसे ज्यादा लोगों को
एंटरटेन कर रहे है।

Bigg Boss 16: Tina Datta Forcibly Kisses Abdu Rozik, Video Goes Viral,  Netizens Call It Harassment

साथ ही उन्होंने
कहा कि
जब कोई भी अब्दु को गले
लगाता है या उन्हें किस करता है तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है।
बता दें कि अब्दु
रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं
, जिन्हें सिर्फ देश की
जनता ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही अब्दु रोजिक जल्द
ही सलमान खान की फिल्म
किसी का भाई किसी
की जान
से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

Bigg Boss 13: Shefali Jariwala gets evicted | Entertainment News,The Indian  Express

शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 का हिस्सा थी।
बता दें कि वो सीजन बिग बॉस का अब तक का सबसे पॉपुलर और सुपरहिट सीजन माना जाता है।
साथ ही बात करें
बिग बॉस 16 की तो, शो के होस्ट सलमान खान को डेंगू होने के काऱण अब
उनकी जगह करण जौहर शो को होस्ट करते नजर आने वाले है। अब ऐसे में वो किस तरह से शो
को आगे बढ़ाते है, और क्या अब शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ेगी, ये
देखने वाली बात होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।