कॉमेडी किंग Kapil Sharma संग कपूर खानदान की ये लाडली करेंगी Bollywood डेब्यू, कंफर्म हुआ नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉमेडी किंग Kapil Sharma संग कपूर खानदान की ये लाडली करेंगी Bollywood डेब्यू, कंफर्म हुआ नाम

रिद्धिमा कपूर का एक्टिंग डेब्यू, कपिल शर्मा के साथ दिखेंगी बड़े पर्दे पर

कपूर खानदान की रिद्धिमा कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। खास बात यह है कि वह कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन करेंगे। रिद्धिमा का एक्टिंग में आना सबके लिए एक सरप्राइज है, क्योंकि उन्होंने हमेशा फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर चुना था।

बॉलीवुड के कपूर खानदान में जहां एक वक्त बेटियों और बहुओं के फिल्मों में काम करने पर रोक थी, वहीं अब वक्त के साथ ये परंपरा बदलती दिख रही है।बता दें करिश्मा कपूर ने सबसे पहले इस रिवाज को तोड़ते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी मेहनत से खुद की पहचान बनाई। उनके बाद करीना कपूर ने भी इसी राह पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना नाम बनाया। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। बता दें ये नाम और किसी का नहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर है।

कौन होगा डायरेक्टर

इसके साथ ही यह कन्फर्म हो चुका है कि रिद्धिमा कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी बीच खास बात ये है कि वह कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

riddhima kapoor

सबके लिए एक सरप्राइज

कपिल शर्मा ने हाल ही में इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि रिद्धिमा उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इसके साथ ही एक्टर और कॉमेडियन ने कहा कि रिद्धिमा का एक्टिंग की दुनिया में आना सबके लिए एक सरप्राइज है। हैरानी की बात ये है कि रिद्धिमा का अब तक एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं रहा है, बल्कि उन्होंने हमेशा फैशन डिजाइनिंग को ही अपना करियर चुना था।

riddhima kapoor

मिमिक्री करने का शौक

कुछ समय पहले रिद्धिमा की मां, नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रिद्धिमा अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ में खुश रहती थीं। उन्होंने कभी भी फिल्मों की तरफ रुझान नहीं दिखाया था, हालांकि उन्हें कई अच्छे ऑफर्स भी मिले थे। इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने यह भी शेयर किया था कि रिद्धिमा को मिमिक्री करने का शौक है और वह इसमें काफी अच्छी भी हैं, लेकिन एक्टिंग को लेकर उनका कोई प्लान नहीं था।

riddhima kapoor

लेकिन अब रिद्धिमा का रुख पूरी तरह बदल चुका है। वह जल्द ही कैमरे के सामने नजर आने वाली हैं और इससे कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी की एक और बेटी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। उनके इस करियर स्विच ने न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी हैरान कर दिया है।

ईद पर Kapil Sharma का फैंस को तोहफा, शेयर किया ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का फर्स्ट लुकriddhima kapoor

क्या जीत पाएंगी दिल

फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट और बाकी कास्टिंग को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कपिल शर्मा और रिद्धिमा कपूर की जोड़ी को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि रिद्धिमा अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं, लेकिन इतना तय है कि कपूर परिवार की इस नई सदस्य का बॉलीवुड डेब्यू काफी खास होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।