तिरंगा फिल्म का ये खतरनाक विलेन गैंडास्वामी आज यह काम करने पर हो गया है मजबूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिरंगा फिल्म का ये खतरनाक विलेन गैंडास्वामी आज यह काम करने पर हो गया है मजबूर

NULL

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी नर्ई फिल्मों का दौर आया हुआ है। पहले के दशक की फिल्मों से लेकर आज के दौर की फिल्मों को हम सब ने ही देखी हैं। कई सारी फिल्में तो सुपरहीट और ब्लॉगबस्टर साबित हुईं थीं तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं कर पाईं थीं। बॉलीवुड में ऐेसे कई अभिनेता आएं हैं जिनकी एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है।

Deepak Shirke,

बॉलीवुड की फिल्मों में शुरू से ही विलेन का किरदार काफी ही अहम होता है। जिस तरह फिल्म में नायक का किरदार महत्व रखता है तो उसी तरह से खलनायक का रोल भी बहुत अहम होता है। ऐसा माना जाता है कि हिंदी फिल्में पूरी तरह से ही विलेन के रोल पर ही निर्भर होती है।

Deepak Shirke,

उस दशक की फिल्मों के जो विलेन होते थे वह बहुत ज्यादा फेमस और लोकप्रिय होते थे। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड फिल्मों के खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले दीपक शिर्के के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे।

Deepak Shirke,

बॉलीवुड से तो दीपक शिर्के गायब ही हो गए हैं। लेकिन वह मराठी फिल्मों में काम करते रहते हैं। बता दें कि दीपका शिर्के को अब बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें मराठी फिल्मों में काम करना पड़ रहा है।

Deepak Shirke,

दीपका शिर्के को बॉलीवुड में फिल्म तिरंगा ने पहचान दिलाई थी। यह फिल्म साल 1999 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर तो यह सुपरहिट साबित हुई थी।

Tiranga Film

 

दीपक शिर्के ने इस फिल्म में एक आंतकवादी मास्टरमाइंड प्रलयनाथ गेंडास्वामी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में पॉजीटिव रोल में नाना पाटेकर और राजकुमार ने भी काम किया था। दीपका शिर्के के अभिनेय को इस फिल्म में सराहा गया था।

Deepak Shirke

दीपका शिर्के के इस किरदार को दर्शकों को काफी पसंद आया था और दीपक शिर्के ने बॉलीवुड की लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Deepak Shirke,

दीपक शिर्के ने हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारतीय, भोजपुरी और तेलगू फिल्मों में भी काम किया हुआ है। उन फिल्मों में भी दीपक शिर्के ने अपने अभिनेय से मनोरंजित किया था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।