'Bigg Boss 16' में टीवी की इस संस्कारी बहू की हो सकती है एंट्री, एक्ट्रेस का दिख सकता है ग्लैमरस अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bigg Boss 16’ में टीवी की इस संस्कारी बहू की हो सकती है एंट्री, एक्ट्रेस का दिख सकता है ग्लैमरस अंदाज

कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो में ‘बिग बॉस’ का नाम शुमार है।’बिग बॉस’ का नया सीजन

कलर्स चैनल के
सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो में
बिग बॉसका नाम शुमार है। ‘बिग बॉस’ के हर सीजन का फैंस को बेस्रबी से इंतजार रहता है। ‘बिग बॉस’ का नया सीजन
यानि
बिग बॉस 16′ जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टीवी
पर वापसी करने वाला है। साथ ही शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी समय
समय पर कई सारे अपडेट्स आ रहे है। वहीं अब इस लिस्ट में और नाम शामिल हो गया है।

Saath Nibhana Saathiya Gopi Bahu Aka Giaa Manek Comeback In Tv Industry  After 5 Years - फैंस के लिए खुशखबरी, 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहीं पुरानी  'गोपी बहू' -

जबसे ‘बिग बॉस’ के
अगले सी
न की अनाउंसमेंट
हुई है
, तबसे ही इसे लेकर फैंस के
बीच काफी बज्ज़ बना हुआ है। हर कोई बस यहीं जाना चाहता है कि आखिर इस बार के सीजन
में कौन कौन से चेहरे नजर आने वाले है। अभी तक कई नामों की चर्चा हो चुकी है। इसी
तरह अब एक्ट्रेस जिया मानेक के भी शो का हिस्सा बनने की खबरें आने लगी है। जिया
मानेक ने स्टार प्लस से शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर घर घर
में अपनी एक खास पहचान बनाई थी।  
1663497471 51193707 1124579921046164 4101321637572795167 n

मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो, जिया मानेक को
बिग बॉस 16′
के मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। इस
बाद से ही ये खबरें आ रही है कि
जिया बिग बॉस’ के घर में धमाकेदार एंट्री ले सकती है। हालांकि अब तक भी इसे लेकर जिया मानेक की ओर से कोई जवाब
सामने नहीं आया है जिससे ये बात पुख्ता तौर पर बोल पाना 
थोड़ा मुश्किल है कि जिया शो में नजर आएंगी
या नहीं, लेकिन शो के मेकर्स उन्हें अप्रोच कर रहे है, इस
खबर से ही उनके फैंस खुश हो गए है। माना जा रहा है कि इससे पहले के सीजन में भी जिया
के शो में आने की खबर आई थी, लेकिन कुछ कारणों से फिर ऐसा नहीं हो पाया।

1663497554 277046217 1382182165559751 890294288784976367 n

कुछ समय पहले ‘बिग
बॉस
16′ का एक प्रोमो शेयर सामने
आया है जिसे देखने के बाद अब लोग शो के शुरू होने का बिलकुल भी इंतजार नहीं कर पा
रहे है। जैसे जैसे शो के ऑन एयर होने की
तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे अब शो के कंटेस्टेंट के नामों से भी धीरे धीरे
पर्दा हटने लगा है। जिया मानेक के अलावा विवियन डीसेना
, शिवेन नारंग,सुरभि ज्योति, फहमान खान, , शाईनी अहूजा, नुसरत जहां अंकित
गुप्ता, राज कुंद्रा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारों को भी शो का ऑफर दिया गया
है।

Bigg Boss 16 promo: Salman Khan confirms there will be no rules, fans call  it 'Kangana Ranaut's Lock Upp effect' | Entertainment News,The Indian  Express

‘बिग बॉस 16′ का प्रीमियर 1 अक्टूबर को होने वाला है। शो शुरू होने में अब बस कुछ ही
दिन रह गए है। ऐसे में हाल ही में सामने आए शो के प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटेमेंट
काफी ज्यादा बढ़ा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।