फिल्म ‘Double XL’ में इस क्रिकेटर की हुई एंट्री, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Double XL’ में इस क्रिकेटर की हुई एंट्री, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

ब़ॉलीवुड जगत और क्रिकेट जगत का गहरा नाता रहा है। कई ऐसे क्रिकेटर्स रहे है, जिन्होंने क्रिकेट
के खेल में तो अपनी शानदार पारी खेली ही है, लेकिन इसके साथ साथ बॉलीवुड और ग्लैमर की इस दुनिया
में भी अपना हाथ आजमाया। बॉलीवुड में कई क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्म तो बनती ही
रहती है, लेकिन कई बार खुद क्रिकेटर्स को भी फिल्मों में अभिनय करते देखा गया है। उन
तमाम क्रिकेटर्स में अब इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया
है।

Double XL Movie (2022) | Plot | Cast & Crew | Release Date | Trailer |  Songs| Movie Review| OTT - FILMHIST

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म
डबल एक्‍सएल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जबसे इस फिल्म का टीजर सामने आया है ,
तबसे ही इस फिल्म को लेकर काफी बज बना है और अब इस फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी
मिलती नजर आ रही है, जिससे इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड होने वाले है।

India vs England 1st ODI: Shikhar Dhawan set to join MS Dhoni, Sachin  Tendulkar in THIS list | Cricket News | Zee News

सोनाक्षी सिन्हा
और हुमा कुरैशी की इस फिल्म में अब इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन ने एंट्री ले ली है। हालांकि
इस फिल्‍म में शिखर धवन किसी हीरो के रोल में नहीं बल्कि एक स्‍पेशल अपीरंस देते
हुए नजर आएंगे। शिखर धवन पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है, इस खबर से ही उनके फैंस काफी ज्य़ादा एक्साइटेड है और अब इस फिल्म के जल्द से जल्द रिलीज होने का
इंतजार कर रहे है।

1665481461 274833869 960773764806964 3312226413957731087 n

इस फिल्म में
अपने कैमियो रोल के बारे में शिखर धवन कहते है कि जब ये ऑफर उनके पास आया तो  इस फिल्म की कहानी ने उन्हें अंदर तक छू लिया। इसके
साथ ही शिखर धवन ने कहा कि ये कहानी समाज को एक शानदार संदेश देंगी और इसे देखने के
बाद उन्हें पूरी उम्मीद है कि कई लड़कियां अपने सपने पूरे
करने में पीछे नहीं हटेंगी

Double XL Movie: Showtimes, Review, Songs, Trailer, Posters, News & Videos  | eTimes

फिल्‍म डबल एक्‍सएलज्‍यादा वजन वाली दो ऐसी औरतों की कहानी है जो पूरे
जी जीन से अपने सपनों को  पूरा करने की
कोशिश में लगी हुई हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी और हुमा के अलावा एक्‍टर जहीर इकबाल
और माहत राधवेंद्र नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म
डबल एक्‍सएल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।