टीवी जगत में ऐसा कोई ही नेगेटिव रोल करने वाला शकस होगा जिसने कभी लोगों की नफरत को ना झेलना पड़ा हो, पर क्या हो अगर वो कपल साथ में एक ही शो में काम करता हो और हर रोज ट्रोल हो रहा है। जी हां टीवी जगत में ऐसी ही स्टोरी है ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की। जिन्हें टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के दौरान प्यार हो गया था।
फिर क्या दोनो कपल ने एक दूसरे के साथ साथ जन्मों के बंधन में बंधने की कसमें खाई। बता दें दोनो की जोड़ी शो में नहीं बन पाई हो पर रियल लाइफ में दोनों बतौर कपल खूब सुर्खियां बटोरते है, यही नहीं दोनो एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का कोई मौका तक नहीं छोड़ते।
बता दें, शादी के बाद दोनो की तस्वीरें जमकर वायरल हुई। शो में ऐश्वर्या शर्मा पाखी का रोल निभा रही है शो के दौरान पाखी आए दिन ट्रोल होती नजर आती है। जिसके चलते कुछ लोग उन्हे गंदी-गंदी गालियां देने के साथ-साथ बदुआए भी देते नजर आते है।
शो में रोल के दौरान दोनो को ट्रॉलिंग का जम कर सामना करना पड़ता है, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पर रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप भी लग चुका है। क्योंकि इस शो में उन्होंने बताया था कि अपने रोल्स की वजह से उन्हें आए दिन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
अच्छी बात यह है दोनो को लोगों की ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। आए दिन दोनो अपने प्यार्वका इजहार करते सोशल मीडिया पर नजर आते है साथ ही अपनी तस्वीरों से जम कर जलने वालो को जलते है।