बॉलीवुड के SRK अपनी एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया के दिलो पर राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर की फैन फॉलोविंग करोड़ो की तादाद में है इतना ही नहीं बल्कि किंग खान के फैंस तो आपके भारत के अलावा अन्य देशो तक में देखने को मिलेंगे। जहा वह बॉलीवुड के राजा हैं वही उनकी पत्नी इंटीरियर की रानी। उनकी पत्नी गौरी ने अपनी कड़ी मेहनत से हर एक कोशिश कर वो मुकाम हासिल किया हैं कि वह आज खुद को लोगो के सामने प्रेजेंट कर सके।
आज गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनकी डिजाइन्स आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक घरो में देखे जाते हैं। उनके किये हुए काम की वाह-वाह ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में की जाती हैं। दूसरे के मकान को घर जैसे लुक देने के बाद अब गौरी ने अपने आशियाने मन्नत को भी एक खूबसूरत सा इंटेरियर टच दिया हैं।
गौरी ने अपने घर (मन्नत) को भी खुद डिजाइन किया है जिसका लुक अब सोशल मीडिया पर हंग्गामा मचा रहा हैं। जिसके साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग पर उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। जो आज के इंटीरियर डिज़ाइनरस के लिए एक मददगार बुक्स हैं। अब गौरी ने हाल ही में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर का हर कोना एक खास बात बयां करता है साथ ही अपनी पोस्ट के ज़रिये उन्होंने इसमें घर के कई कोने दिखाए।
गौरी खान ने शेयर की मन्नत की लेटेस्ट पिक्चर्स
वैसे तो आपने आये दिन गौरी खान को उनके कई डिज़ाइनस की तस्वीरें शेयर करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार अपने खुद के घर को डिज़ाइन करती हुई गौरी खान के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी। इन तस्वीरो में गौरी खान जितनी ग्लैमरस लगी उतना ही चमचमाता हुआ दिखा उनका घर। साथ ही उनके घर का एक स्पेशल कॉर्नर भी काफी सुंदर और अट्रक्टिंग दिखाई दे रहा है। जिसे खुद गौरी खान द्वारा डिज़ाइन किया गया हैं। जिसमें एक कॉफी टेबल 2 पेंटिंग और मिरर के साथ गौरी की खास इंटीरियर डिजाइनिंग देखी जा सकती हैं। साथ ही आपको बता दे कि इस पिक्चर में गौरी रैप्ड ब्लू जीन्स, मैचिंग जैकेट के साथ ब्लैक टी शर्ट पहने हुए देखा जा सकता हैं। इस दौरान गौरी ने अपने लुक को हिल्स शू के साथ कंप्लीट किये हुए था साथ ही अपने बालो को खुला छोड़ कर्ल्स किये हुए था।
पिक्चर के साथ स्पेशल था कैप्शन
जितनी खास गौरी की ये तस्वीरें थी उतना ही खास था इसके साथ लगा हुआ कैप्शन, उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘घर एक ऐसी जगह है जहां हम सच में खुद हो सकते हैं और इसे जैसे डिजाइन किया जा रहा है वो बहुत कुछ बयां करता है. इस डिजाइन पर मेरी सोच जानने के लिए मेरी कॉफी टेबल बुक जरूर पढ़ें.’
बता दे कि गौरी खान आज इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया का वो नामी-गिरामी चेहरा बन चुकी हैं जो हर सितारे की पहली चॉइस होता हैं। साथ ही विदेशो में भी गौरी की काफी पूछ होती हैं। वह कई सेलिब्रिटीज के घर भी डिजाइन कर चुकी हैं जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर से लेकर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।