छोटे परदे का बेहद ही दिलचस्प रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही अपना 13 सीजन लेकर आने वाला हैं। बता दे की शो को लेकर आए दिन नयी-नयी खबर सुनने को मिलती रहती हैं। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूट हो रहे इस शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। दरअसल इस वक़्त शो में ‘टिकट टू फिनाले’ की होड़ लगी हुई हैं। जहां कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी की शिव ठाकरे ने यह टिकट अपने नाम कर लिया हैं। लेकिन अब गेम उल्टा हो गया हैं। और टीवी की इस हसीना ने इस टिकट को अपने नाम कर लिया हैं।
दरअसल ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली फाइनलिस्ट कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या शर्मा बनी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए एक स्पेशल टास्क डिजाइन किया गया था, जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स को उतारा गया। इस टास्क के लिए ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम और अर्जित तनेजा को चुना गया था। इस मुकाबले में ऐश्वर्या ने बाजी मारी ली और एलिमिनेशन से खुद को बचाते हुए शो की पहली फाइनलिस्ट बन गईं।
बता दे की फिनाले की दौड़ में ऐश्वर्या शर्मा के अलावा, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स और न्यारा बनर्जी अभी भी फिनाले की दौड़ में शामिल हैं, तो शीजान खान और साउंडस मौफाकिर बाहर होने वाले आखिरी दो कंटेस्टेंट्स हैं। बता दे की ऐश्वर्या शर्मा कोई और नहीं बल्कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ घर-घर में पॉपुलर होने में पाखी का किरदार निभाने वाली ही ऐश्वर्या शर्मा हैं।
बता दे की खतरों के खिलाड़ी में हाल ही में हिना खान और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की एंट्री हुई हैं। जहां दोनों ही कंटेस्टेंट ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में 7 बचे हुए कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।
बता दे की शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब जा रहा हैं। वैसे-वैसे और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा हैं। जहां दर्शक को भी खतरों का यह खेल काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं।