44 सालों से इस कंटेस्टेंट का बिग बी पर है कर्ज, KBC 14 में हुआ ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

44 सालों से इस कंटेस्टेंट का बिग बी पर है कर्ज, KBC 14 में हुआ ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।इस सीजन के

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। एक्टर टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को लेकर आए दिन लाइमलाइट बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। वही 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में आमिर खान समेत देश की कई हस्तियों ने शिरकत की थी, जिसके बाद शो अपने नर्मल कंटेस्टेंट के साथ दूसरे एपिसोड से शुरू हो गया हैं। साथ ही इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट छत्तीसगढ़ के रहने वाले धूलिचंद अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे।  वही दुलीचंद ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।  
1660027219 280336081 121065170591337 4888816076660093910 n
वही शो के शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने नए सीजन के नए रूल्स  कंटेस्टेंट को समझाए।  जिसके बाद बिग बी ने ये भी बताया की इस सीजन में धनराशि में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।  जिसमे 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेकर्स ने कीमत 7 करोड़ से बढ़ाकर 7.5 करोड़ कर दी है।  उन्होंने 50 लाख से 1 करोड़ के बीच 75 लाख की एक और पुरस्कार राशि भी जोड़ी है। अमिताभ ने बताया कि अगर कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देता है तो उसे 1 करोड़ रुपये के साथ एक कार भी मिलेगी। अगर कंटेस्टेंट 7.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी जीतता है तो उसे प्राइज मनी के साथ दूसरी वैरायटी की कार मिलेगी। 
जैसा की हम सभी जानते हैं की खेल के बीच में अमिताभ कंटेस्टेंट से उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में कुछ सवाल तो पूछते ही हैं।  तो इस बार जब कंटेस्टेंट से बिग बी ने ऐसे सवाल पूछे तो उनका जवाब सुन बिग बी के होश उड़ गए।  दरअसल कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि एक्टर का उन पर कर्ज है, क्योंकि चेक में 10 रुपये कम हैं।  
1660027635 whatsapp image 2022 08 08 at 9.14.20 pm
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि 1978 में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म आया था। तब वह फाइनेंशली मजबूत नहीं थे। हालांकि, उनके पास 10 रुपये थे। लेकिन टिकेट विंडो के पास उन्हें पता चला कि, उनके पर्स चोरी हो गए।  वह कुछ सोच पाते कि, उन्हें पुलिस के डंडे पड़ गए।  
1660027292 294606965 1095240038071588 8900415487647609726 n
दुलीचंद ने यह भी बताया कि, तब से उन्होंने ठान लिया कि, वह इसके पैसे बच्चन साहब से लेंगे और उन्हीं के साथ यह फिल्म देखेंगे। इस पर अमिताभ उन्हें आश्वासन देते हैं कि, जब भी मौका मिलेगा. वह जरूर ऐसा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।