करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये 'कॉमेडी किंग', पर लाइफ बेहद सिंपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये ‘कॉमेडी किंग’, पर लाइफ बेहद सिंपल

NULL

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर बॉलीवुड और कॉमेडी एक मिसाल के तौर पर जाने जाते है जो एक बेहद गरीब स्थिति से उठ कर आज एक ऐसे फलक पर है जो हर किसी का सपना होता है। एक शानदार कॉमेडियन का जीवन तमाम छोटे बड़े संघर्षों से गुज़रा है और सिर्फ इनकी मेहनत और काबिलियत ही है जो आज इन्हे बाकी सितारों के लिए एक प्रेरणा का प्रतीक बनाती है।

1 499बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी स्टार की उम्र करीब 60 साल हो चुकी और इन्हे बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव है। 14 अगस्त, 1957 को आंध्र प्रदेश के कनिगिरी में पैदा हुए जॉनी को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था। छोटे-छोटे स्टेज शोस से शुरुआत करने वाले जॉनी को हिन्दुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करने के दौरान ‘लीवर’ उपनाम मिला।

2 350धीरे-धीरे जॉनी मशहूर होने लगे और उन्हें एक साउथ इंडियन फिल्म निर्माता ने पहला ब्रेक दिया जो एक न्यूकमर कॉमेडियन की तलाश में थे। बस इस मौके के बाद जॉनी को सफलता की राह मिल गयी। बॉलीवुड में सुनील दत्त ने पहला मौका दिया था जब जॉनी स्टेज शो में एक्टर्स की मिमिक्री कर रहे थे।

4 264तभी सुपरस्टार अभिनेता सुनील दत्त उनके टैलेंट को देखते ही पहचान गए,तब सुनील दत्त ने 1982 में उन्हें फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में काम करने का मौका दिया। जॉनी लीवर अब तक लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में बाजीगर (1993), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), करन-अर्जुन, (1995), जुदाई (1996), राजा हिंदुस्तानी (1996) कोयला (1997), इश्क (1997), दूल्हे राजा (1998) और बहुत सारी है।

3 260वर्तमान समय में जॉनी लीवर के पास करीब 30 मिलियन डॉलर (190 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। लेकिन आज भले ही जॉनी के पास इतनी दौलत है पर आज भी जॉनी सादा जीवन जीना पसंद करते है। नियमानुसार अपने परिवार के साथ चर्च जाकर लोगों की सेवा करते है। चैरिटी में भी जॉनी काफी काम कर रहे है।

5 149धर्म में अटूट आस्था रखने वाले ये मशहूर कॉमेडियन मानते है आज वो जो कुछ भी है ईश्वर की कृपा से है और उनकी कोशिश है की अपने जीवन में अधिक से अधिक अच्छे काम कर सके और अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।