पर्दे पर अमिताभ का बचपन जाना जाता था इस शख्स के चहेरे से, अब हैं फ़िल्मी दुनिया से कोसो दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्दे पर अमिताभ का बचपन जाना जाता था इस शख्स के चहेरे से, अब हैं फ़िल्मी दुनिया से कोसो दूर

NULL

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों के दीवाने तो करोड़ों लोग हैं। दुनिया में उनके फैन्स की कमी बिल्कुल भी नहीं है। फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल करने वाले बाल कलाकार तो आपको याद ही होगा। बड़े पर्दे पर वह बच्चा देखने वाला आज 47 साल का हो चुका है। आज वह बच्चा के बड़ा टॉप का कारोबारी बन चुका है। बता दें कि उस बच्चे का नाम मयूर राज वर्मा है। अब वह 47 साल के हो चुके हैं।

2 223

आपको बता दें कि मयूर ने बिजेनस शुरू करने से पहले लगभग 15 फिल्मों में और 9 टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। मयूर उस वक्त बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बाल कलाकार थे। आज अमिताभ बच्चन का 75वें जन्मदिन है और हम इस मौके पर उनके बचपन के बाल कलाकार मयूर के बारे में आज आपको बता रहे हैं। मयूर अब क्या कर रहे हैं और वह आजकल कहां रहते हैं।

3 161

आपको बता दें कि 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन की काफी सारी फिल्मों में उनके बचपन का रोल मयूर ने निभाया है। बॉलीवुड में मयूर ने बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। मयूर ने अमिताभ की फिल्मों में इतने किरदार किए कि जब वह बड़े हुए तो उन्हें ‘यंग अमिताभ बच्चन’ ही बोला जात था। मयूर अपनी कद-काठी और लुक से बिल्कुल ही अमिताभ बच्चन की तरह ही दिखते थे।

4 141

मयूर की बाल कलाकार केतौर पर फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ पहली फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहीट साबित हुई थी। इसी फिल्म की बलौत मयूर रातों-रात स्टार बन गया था। उस फिल्म के बाद अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों में बाल कलाकार का काम करने लगे थे। समय के साथ-साथ मयूर की लोकप्रियता बढऩे लगी। मयूर उसे समय वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे।5 76

सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन की जो ‘एंग्री यंग मैन’ की इमेजद बनी थी उस इमेज को बनाने में मयूर का बहुत बड़ा था। ऐसा कहा जाने लगा था कि मयूर बॉलीवुड में बड़े होकर एक बड़े कलाकार जरूर बनेंगे।

6 86

लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कुछ सालों बाद वह बॉलीवुड से अचानक से गायब ही हो गए। मयूर का बहुत सालों तक कुछ भी पता नहीं चला था और यह भी किसी को नहीं पता था कि मयूर अब कहां है और क्या कर रहे हैं।

7 73

खबरों की माने तो एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि मयूर आजकल वेल्स में रह रहे हैं। मयूर वहां पर एक मशहूर व्यवसायी बन गए हैं। मयूर के दो बच्चे भी हैं। बता दें कि मयूर आजकल वेल्स में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं और वहां पर वह ‘इंडियाना’ नाम का एक रेस्त्रां चला रहे हैं। मयूर की पत्नी शेफ हैं।

8 62

 हालांकि वेल्स में भी उनका एक्टिंग से लगाव जारी है। वो बॉलीवुड फिल्मों की पहचान को लेकर काम कर रहे हैं। इसके तहत वो समय-समय पर कार्यशाला और एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन करते रहते हैं। मयुर ने उत्तर वेल्स में पर्यटन को लेकर ‘वेल्स अनलिमिटेड’ नाम से एक टूरिज्म कंपनी भी शुरू की है।

9 41

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।