भारत के इस लड़के ने 'Britain's Got Talent' में अपने शानदार डांस से किया जजेस को दीवाना, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इस लड़के ने ‘Britain’s Got Talent’ में अपने शानदार डांस से किया जजेस को दीवाना, वीडियो वायरल

भारत के अक्षत सिंह ने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में अपने शानदार डांस मूवस से जजेस को दीवाना कर

भारत के अक्षत सिंह ने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में अपने शानदार डांस मूवस से जजेस को दीवाना कर दिया और उन्हें गोल्डन बजन देने से मजबूर किया। अक्षत का वजन बहुत ज्यादा है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने इतना शानदार डांस किया जिसे देखकर जजेस के साथ बैठे दर्शक भी उनके मुरीद हो गए।

0521 akshay

ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में जज की कुर्सी पर साइमन कोवेल, डेविड विलियम्स, एलेशा डिक्सन और अमांडा होल्डन हैं जो अक्षय के डांस को देखकर दंग ही रह गए।

ये खास संदेश दिया अक्षत सिंह ने

अक्षत ने पहले डांस शुरू करने से कहा कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है और वे अपने डांस से यही दिखाना चाहते हैं कि मोटे लोग भी बेहतरीन डांस कर सकते हैं।

Untitled design 234

फिल्म अग्निपथ के गाने देवा श्री गणेश और रैपर निकी मिनाज के गाने स्टार्सशिप पर अक्षत सिंह ने डांस किया। जैसे ही अक्षत ने अपना डांस खत्म किया उसके बाद उन्होंने कहा, मोटे इंसान भी डांस कर सकते हैं।

स्टैंडिंग ओवेशन दिया जजेस ने

अक्षत के शानदार डांस से जज से लेकर दर्शक सब ने खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वहीं जज कावेल अक्षत से कहते हैं, मैं आपसे ऐसे डांस की उम्मीद नहीं कर रहा था। आप एक बेहतरीन डांसर हैं।

 

View this post on Instagram

 

We asked for someone to rock and he ROCKED! Superb stuff Akshat, our #BGT Golden Buzzer 2019 ?✨

A post shared by Ant & Dec (@antanddec) on

वहीं दूसरी तरफ डेविड विलियम्स ने कहा, काश मैं भी टीनएज बॉॅ के रूप में आपको स्टेज पर देख रहा होता, आपको देखकर मुझे लगता कि मैं अपने जीवन में कुछ भी पा सकता हूं। बता दें कि अभिनेता सलमान खान के बहुत बड़े फैन अक्षत सिंह हैं। इसके साथ ही वह इंडियाज गॉट टैलेंट में भी आ चुके हैं और अपने शानदार डांस से दीवाना कर चुके हैं।

ant and decs golden buzzer act akshat singh angers britains got talent viewers as they discover his past tv fame

सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन से कर ली है सगाई! गवाही दे रही है ये खूबसूरत अंगूठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।