इस बॉलीवुड अभिनेत्री को ऋषि कपूर ने स्वीकार किया अपनी बहु के रूप में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बॉलीवुड अभिनेत्री को ऋषि कपूर ने स्वीकार किया अपनी बहु के रूप में

NULL

आज हम आपको बताने वाले ही एक बहुत ही मजेदार बयान के बारे में ऋषि कपूर साहब के हवाले से आया है। चौंकिए मत, बात दरअसल रील लाइफ की है , कपूर साहब जल्द ही नज़र आने वाले है एक खास फिल्म प्रोजेक्ट में जिसमे वो जाने-माने निर्देशक अभिनव देव के साथ काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार ये फिल्म नक्सलवाद और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर केन्द्रित होगी।

10 5ऋषि कपूर इस फिल्म की कास्टिंग तो लेकर बेहद संजीदा थे इसलिए हेरोइन फाइनल करने में उन्हें काफी वक्त लगा और अभिनव भी चाहते थे की फिल्म में कपूर साहब के निर्देशों का ध्यान रखा जाए। काफी मशक्कत के बाद ऋषि कपूर ने तापसी पन्नू  को इस फिल्म के लिए फाइनल किया |

20 5आपको बता दे इस फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर की बहु का किरदार निभाते हुए नज़र आएँगी। साथ ही इस फिल्म में प्रतीक बब्बर भी होंगे जो ऋषि कपूर के बेटे और तापसी के देवर की भूमिका में होंगे।

50 3अपने बेहतरीन अभिनय और संजीदगी के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू साउथ इंडियन सिनेमा की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक है और कई बड़ी हिट फिल्मे उनके खाते में दर्ज है।

70साथ ही बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के साथ ”पिंक” फिल्म हो या फिर अक्षय कुमार के साथ ”नाम शबाना ” , तापसी ने अपने अभिनय और काबिलियत से सबको प्रभावित किया है ।

40 4अभी फिलहाल तापसी , वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म जुड़वा -2 की  व्यस्त है । इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वो ऋषि कपूर की फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार रहेंगी।

60आपको बता दे तापसी इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नज़र आएँगी जो अपने परिवार के हक़ के लिए लड़ाई लड़ेंगी |माना जा रहा है ऋषि कपूर और तापसी दोनों के किरदारों को फिल्म में अहमियत दी गयी है।

30 5ये तो आने वाला वक्त बताएगा की बॉक्स ऑफिस पर ऋषि कपूर और तापसी की ये ”ससुर जी और बहु” वाली जोड़ी की क्या कमाल दिखाती है पर फिल्हाल ”ऋषि साहब को असल न सही फिल्म के लिए तो बहु मिल ही गयी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।