Kangana Ranaut के दिल को भा गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टिंग की तारीफों के बांधे पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut के दिल को भा गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टिंग की तारीफों के बांधे पुल

बॉलीवुड पंग्गा क्वीन कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम पर इन दिनों पूरी तरह मेहरबान नज़र आ रही

पूरे बॉलीवुड में पंग्गा क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत को हर के डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक से पंग्गा लेते हुए देखा गया हैं। वह अपने हर एक बयान को बड़े ही बेबाकी से सबके आगे रखती हुई देखी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने ट्वीट और इंस्टा पोस्ट से तहलका मचाए रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। 
1680937341 312171651 815645149611325 4692149128876975278 n
फिलहाल कंगना बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस पर पूरी तरह से मेहरबान नज़र आ रही हैं और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थक रही हैं। वैसे तो ये नज़ारा बेहद ही कम देखने को मिलता हैं जब कंगना किसी पर इस कदर मेहरबान हो लेकिन इस बार ऐसा हो रहा हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि यामी गौतम हैं। कंगना रनौत यामी से इतनी इम्प्रेस हैं कि उन्होंने पोस्ट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफे की है या यूँ कहे की उनकी तारीफों के ही पुल बाँध दिए हैं। 
कंगना ने यामी की तारीफ़ो के बांधे पुल
1680937320 kangana yami 1200
कंगना रनौत ने यामी गौतम की तारीफों के पुल बांधते हुए उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘चोर निकल कर भागा’ की पूरी टीम को भी बधाई दी है। जिसमे शनिवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यामी द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को फिर से री-शेयर किया है। जिसमे फिल्म की मैन लीड यामी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ” चोर निकल के भागा पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ रही है और ऑल ओवर द ग्लोब बॉउंड्रीज क्रॉस कर रही है! आज ही नेटफ्लिक्स पर #2 फिल्म देखें!”
कंगना ने यामी को बताया इंस्पायरिंग
1680937284 339819415 185469357628185 5498990042569765142 n
कंगना ने यामी की इसी पोस्ट को रीशेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “यामी गौतम बहुत अच्छा कर रही हैं. लगातार और चुपचाप सबसे सफल फिल्में दे रही है…इतनी इंस्पायरिंग.पूरी टीम को बधाई.”
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरी यामी की फिल्म
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘चोर निकल के भागा’ का निर्देशन अजय सिंह द्वारा किया गया है। ये फिल्म 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में शिद्दत फैम एक्टर सनी कौशल और शरद केलकर ने भी अपना काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। 
क्या है ‘चोर निकल के भागा’ की स्टोरी लाइन 
1680937399 screenshot 2023 03 01 165200 1677669733915 1677669744289 1677669744289
यह फिल्म एक फ्लाइट अटेंडेंट (यामी) और उसके बॉयफ्रेंड (सनी कौशल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बकाया कर्ज को चुकाने के लिए फ्लाइट में हीरे की चोरी करने की प्लानिंग करते हैं. हालांकि कहानी में उस वक्त वड़ा ट्विस्ट आता है जब उन्हें पता चलता है कि जिस फ्लाइट में वे सवार हैं उसे हाईजैक कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।