इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मारी सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंंग फिल्म में एंट्री, नाम जानकर नाच उठेंगे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मारी सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंंग फिल्म में एंट्री, नाम जानकर नाच उठेंगे फैंस

साउथ सुपरस्टार सूर्या की अगली फिल्म का मेगा ऐलान बीते दिन ही हो चुका था। इस फिल्म को

साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंह फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए
हैं। ये फिल्म डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनने जा रही हैं। हाल ही में सूर्या
शिवकुमार की इस अनटाइटल फिल्म का मेगा ऐलान हुआ है। इस फिल्म को फिलहाल सूर्या 42
कहकर पुकारा जा रहा है क्योंकि यह एक्टर की 42वीं फिल्म है। वहीं अब फिल्म की
हीरोइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि इस फिल्म में एक खूबसूरत
बॉलीवुड अदाकारा की एंट्री हो गई है जो सूर्या के साथ रोमांस करती नजर आएगी।

1661598608 fa5wntsacaao5mk

जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सूर्या के साथ
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभिनेत्री दिशा पाटनी का नाम फाइनल किया गया
है। दिशा पहले ही एमएस धोनी
, बागी 2, मलंग और एक विलेन
रिटर्न्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। बॉलीवुड के
बाद अब दिशा तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक
एक्ट्रेस के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

1661598794 295720761 1113258792618258 5244878677453089100 n

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज
करने का प्लॉन बना रहे हैं। ऐसे में अगर दिशा पाटनी इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाती हैं
तो ये एक्ट्रेस की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी। हाल ही फिल्म सूर्या 42 की
मुहूर्त पूजा की तस्वीर एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें अभिनेता सूर्या
अपनी टीम के साथ नजर आ रहे थे।

1661598809 293133360 435603238475090 6845562269109561602 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के बाद अब
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा, एकता कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्म केटीना और मलंग 2 जैसी फिल्मों में बिजी हैं। खबर है कि अदाकारा सलमान खान स्टारर फिल्म किक 2 में भी नजर आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।