कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में प्राइवेसी के लिए उठाया जायेगा ये बड़ा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में प्राइवेसी के लिए उठाया जायेगा ये बड़ा कदम

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करते नजर आएंगे। वहीं, अब

बॉलीवुड के रूमर्ड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरे ज़ोरो पर है। लगातार खबरे सामने आ रही है कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। विक्की और कैटरीना की शादी की तारीख जैसे- जैसे करीब आ रही है वैसे- वैसे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। 
1637831583 819046 vicky katrina
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करते नजर आएंगे। दोनों की शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, जिसे दोनों की टीम छिपाने की पूरी कोशिश कर रही है। अब तक रोका सेरेमनी से लेकर शादी की तैयारियां तक की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी में अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मेहमानों के फोन पर बैन लगा दिया है।
1637831616 vicky katrina main
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए अपनी शादी का दिन काफी स्पेशल है और इसी वजह से दोनों चाहते हैं कि उनका ये दिन काफी प्राइवेट रहे। कपल चाहता है कि उनकी शादी के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक ना हो। खास बात ये है कि अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए कपल ने एक टीम भी हायर की है, जो हर चीज का ध्यान रखने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की की शादी के दौरान गेस्ट कुछ जगहों पर ही अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फंक्शन के दौरान की कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। 
1637831682 screenshot 3
कैटरीना और विक्की कौशल राजस्थान के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच शाही अंदाज में शादी करेंगे। हालांकि, इससे पहले कपल अगले हफ्ते मुंबई में कोर्ट मैरिज करेगा। कोर्ट मैरिज होने के तुरंत बाद ही वह जयपुर में पूरे रिती रिवाज के साथ दो शादियां करेंगे। कैटरीना और विक्की शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर’ की शूटिंग करेंगी। इसके अलावा, वह श्रीराम राघवन की फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगी। वहीं, विक्की भी अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।