बॉलीवुड के भाईजान के दीवाने हर जगह फैले हुए हैं। आये दिन उनसे जुडी हर एक अपडेट के लिए उनके फैंस हमेशा काफी बेताब रहते हैं। हाल ही में कुछ समय पहले भाईजान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर लम्बे समय के बाद ईद के मौके पर कमबैक किया था हालंकि फिल्म कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई थी लेकिन फिर भी भाईजान के फैंस का प्यार उनके लिए कुछ कम नहीं हुआ।
ऐसे ही लम्बे समय से लोगो के बीच चर्चाओं का विषय बनी फिल्म ‘टाइगर3’ का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार हो रहा हैं। जिससे सम्बंधित कई न्यूज़ भी सामने आई। कई बार इनके लुक्स की भी फोटोज को लीक होते हुए देखा गया। साथ ही काफी बार भाईजान सलमान को भी शूटिंग से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा चूका हैं।
टाइगर 3 के सेट से ये बड़ी खबर हुई लीक
इसी बीच फिर एक बार इतनी सेक्रेटनेस रखने के लाख बावजूद एक खबर ऐसी सामने आई जो ‘टाइगर 3’ के सेट से लीक हुई। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक “टाइगर और जोया एक बड़े मिशन पर जाने से पहले जोया के पास्ट के दुश्मन की तलाश पर जाएंगी। और साथ ही जोया का ये दुश्मन टाइगर के उनकी लाइफ में आने से पहले का होगा। हालांकि इस बात की कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी जा रही हैं। साथ ही इस बार न्यू एन्टेरी के साथ फिल्म में इमरान हाशनी असली और बड़े दुश्मन के रूप में सभी के सामने नजर आने वाले हैं।
ऐसे में लगातार ये माना जा रहा हैं कि, ‘टाइगर और जोया को जिस दुश्मन की तलाश फिल्म में होगी वो कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी के रूप में हो सकती हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने यह भी शेयर किया है कि सलमान खान की फिल्म का एंड भी काफी अलग होने वाला है। फिल्म का अंत वाईआरएफ यूनिवर्स के फ्यूचर प्रोजेक्ट से कनेक्ट होगा। एनालिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सलमान खान की टाइगर 3 क्लिफहैंगर पूरे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के लिए माहौल तैयार कर देगा।
‘टाइगर3’ में कैमियो करते नज़र आ सकते हैं SRK
साथ ही पठान के बाद लोगो को एक बात की और उम्मीद जुड़ चुकी हैं कि शायद पठान में सलमान खान के कैमियो रोल की तरह इस बार ‘टाइगर3’ में शाहरुख़ खान भी कैमियो करते हुए नज़र आ सकते हैं। शाहरुख का भले ही फिल्म में एक छोटा लेकिन बेहद ही दमदार कैमियो होने वाला है। एक बार फिर से पठान और टाइगर को पर्दे पर साथ देखना सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। इन्हे साथ देख दर्शको करण-अर्जुन की भी याद आ जाएगी। शूटिंग की बात करें तो माना जा रहा है कि सलमान और उनकी टीम ने फिल्म का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। तो वही बीते दिनों फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं थी।