इस बिग बास-11 कंटेस्टेंट में होगी श्मशान में तंत्र साधना करने वाली एक अघोरी साध्वी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बिग बास-11 कंटेस्टेंट में होगी श्मशान में तंत्र साधना करने वाली एक अघोरी साध्वी

NULL

अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा आज यानि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. वे उज्जैन सिंहस्थ मेले के दौरान चर्चा में रही थीं। शिवानी अपने आधुनिक अंदाज और रहस्यमयी दुनिया के लिए विख्यात हैं। वे अलवर, राजस्थान की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महामंडलेश्वर शिवानी अघोर तंत्र के साथ-साथ पश्चिमी देशों के तंत्र शास्त्र विक्का, वोडु, सोर्करी की भी साधिका हैं. शिवानी के भक्त दुनियाभर में हैं।

ShivaniDurga1

Source

शिवानी तंत्र-मंत्र में वि‍ध‍िवत श‍िक्षा हास‍िल की है। उन्होंने तंत्र वि‍द्या में अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। उन्होंने नागपुर के संस्कृत व‍िद्यालय से भी रिसर्च वर्क किया है। उन्हें कई भाषाएं आती हैं। वे संगीत में भी माहिर हैं। बताया जाता है कि श‍िवानी ने इंडियन और वेस्टर्न तंत्र की व‍िशेषताओं को जोड़कर कुछ नई पद्धतियां ईजाद की हैं। उन्होंने उज्जैन के सिंहस्थ में वे सरस्वती शक्ति महिला अखाड़े का गठन किया था. श‍िवानी अकसर विवादों में रहती हैं।

ShivaniDurga2

Source

शिवानी दुर्गा बताती हैं कि उनकी दादी काफी आध्यात्मिक और बेबाक थी। आमतौर महिलाएं श्मशान पर नहीं जाती हैं, लेकिन उनकी दादी उन्हें वहां लेकर जाती थीं और प्रणाम करवाती थीं। वे कहती थी कि ये मनुष्य की अंतिम शरण स्थली है। इससे डरना नहीं चाहिए। बताया जाता है कि श‍िवानी की मां की मौत के बाद उनके पिता ने संगीत की अपनी एक शिष्या बरखा से शादी कर ली। लेकिन हुआ यह कि सौतेली मां ने श‍िवानी को घर से निकाल दिया।

ShivaniDurga3

Source

शिवानी ने बताया कि उसकी छोटी बहन के साथ वे अलवर के एसएमडी स्कूल में पढ़ती थीं. कई बार भूख के कारण वह गिर जाती थी, स्कूल की टीचर्स 10-10 रुपए इकट्ठा कर उनके खाने का इंतजाम करतीं। किसी तरह डिग्री पूरी कर शिवानी जयपुर आ गई। यहां बहन और खुद को लड़कों से बचाकर रखने की उन्हें जद्दोजहद भी करनी पड़ी।

ShivaniDurga4

Source

बताया जाता है कि इसके बाद श‍िवानी ने मुंबई में नौकरी की. फिल्मों-सीरीयल में भी काम किया। यहां शादी भी की, लेकिन बाद में पता चला पति क्रिमिनल है और उस पर कई केस चल रहे हैं। इसके बाद उसने पति को छोड़ दिया। तांत्रिक शिवानी ने महाकाल थाने में हृषिकेश निवासी एक विदेशी महिला आयना गासिया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने अयाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एफबी पर चैटिंग करते समय एक अश्लील सवाल कर उन्हें अश्लील फोटोज भेजे थे। उन्होंने इसके स्क्रीनशाट भी पुलिस को सौंपे थे।

ShivaniDurga8

Source

अब श‍िवानी बिग बॉस 11 में नजर आने वाली हैं। देखना होगा कि वे किस तरह से अपने प्रत‍िस्पर्ध‍ियों के साथ पेश आने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।