इस भोजपुरी अदाकारा पर चढ़ा है सनी लियोनी बनने का जादू, नाम भी बदल डाला ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस भोजपुरी अदाकारा पर चढ़ा है सनी लियोनी बनने का जादू, नाम भी बदल डाला !

NULL

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पैर जमाना इतना आसान नहीं होता। यहां अपने सपनों को साकार करने के लिए लोग वर्षों इंतजार करते हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की बात करें, तो यहां उनके किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया और महज कुछ सालों में ही सनी लियोनी का नाम बॉलीवुड में मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हो गया।

SunnySingh1

इसमें कोई शक नहीं कि इसके लिए सनी को काफी मेहनत के साथ-साथ कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। खैर अब तो सनी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं और यही वजह है कि अब भोजपुरी फिल्मों की एक एक्ट्रेस पल्लवी सिंह पूरी तरह से सनी से प्रभावित हैं। इसलिए वह सनी को कॉपी करती हैं। यहां तक कि उन्होंने अपना नाम भी पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह रख लिया है।

SunnySingh2

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सब पल्लवी को सनी लियोनी तो नहीं सनी सिंह कहकर बुलाते हैं। भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली पल्लवी सिंह को उनके दोस्त हमेशा ही कहते थे कि उसका चेहरा बिल्कुल सनी लियोनी जैसा है और फिगर भी, कुछ तो पल्लवी को सनी ही कहकर बुलाते थे। ऐसे में उन्होंने सनी सिंह नाम रख लिया।

SunnySingh3

रिपोर्ट्स के अनुसार पल्लवी ने सनी लियोनी को 2012 में पहली बार टीवी पर देखा था। उसके बाद पल्लवी को लगा कि उनका चेहरा उनसे मिलता है। तब से ही वह सनी को अपना रोल मॉडल मानने लगी। हमशक्ल जैसी दिखने के कारण लोग उन्हें सनी कहते थे, जो उन्हें अच्छा लगता था और फिर उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया। उन्होंने अपना नाम पल्लवी सिंह से बदलकर सनी सिंह कर लिया।

SunnySingh7

पल्लवी ने सबसे पहले भोजपुरी फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ में पवन सिंह की पत्नी की बहन का रोल किया था। फिल्म में उसने हीरो और हिरोइन को मिलाने का काम किया था. फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ में सनी को सेकेंड लीड रोल मिला।

SunnySingh5

भोजपुरी फिल्मों में पल्लवी उर्फ सनी की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अब लोग उन्हें उनके रियल नाम नहीं बल्कि सनी सिंह कहकर ही बुलाते हैं। उनका कहना है कि हॉट पल्लवी का फिगर भी बोल्ड सनी लियोनी जैसा ही है।

SunnySingh6

सनी के अनुसार, जब मैंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया तो मेरे माता पिता बोले- फिल्म में काम करने की जगह कोई नौकरी कर लो। हालांकि मेरी जिद के बाद दोनों झुक गए और बोले ठीक है काम करो, लेकिन जरा संभलकर रहना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।