बॉलीवुड से राजनीति में खुद को अजमाने वाली हसीना के हाथ नहीं लगी Bigg Boss-16 की ट्रॉफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड से राजनीति में खुद को अजमाने वाली हसीना के हाथ नहीं लगी Bigg Boss-16 की ट्रॉफी

शो में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी रही जिसके हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं लगी और उन्होंने रो-रो

बिग बॉस 16 रियलिटी शो अपने अंतिम चरण में कदम रख सभी को अलविदा कह चुका है हमेशा की तरह शो में 5 फाइनलिस्ट बन शो के आखरी पड़ाव पहुंचे थे वही तीन फाइनलिस्ट ने अपनी जगह फाइनल में बनाई, जिनमें से 4 शो से कुछ खट्टी मीठी यादें अपने साथ लेकर गए तो वही शो में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी रही जिसके हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं लगी और उन्होंने रो-रो कर बुरा हाल कर दिया। बता दे इस बार बिग बॉस सीजन 16 ने खूब सुर्खियां बटोरी जिसके चलते शो शरू से ही चर्चाओं का विषय बना रहा। 
1676275256 screenshot 13
वही शो में 135 दिनों तक अपना सफर 24 घंटे कैमरा के सामने और अंजान लोगों के बीच बिता कर एमसी स्टेन बिग बॉस के 16 वे सीजन के विजेता बने है, बिग बॉस में उनका सफर और योगदान कुछ ख़ास नहीं था फिर भी दर्शकों का दिल जीत स्टेन ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की, फैंस द्वारा उन्हें ढेर सरे वोट्स और प्यार मिला है।
1676275269 307747284 1124046614902791 8150123982435980773 n
जिसके चलते स्टेन सबसे ज्यादा वोटों से जीत गए है बता दे सीजन 16 में स्टेन ने दोस्त शिव ठाकरे और प्रियंका को पछाड़ा है वही बिग बॉस टॉप थ्री कंटेस्टेंस्ट में अर्चना गौतम का नाम भी शामिल था, अर्चना अपने बेबाक अंदाज से बिग बॉस की ट्रॉफी से ज्यादा दूर नहीं थी। 27 साल की अर्चना को लेकर सभी यह आस लगा रहे थे अर्चना बिग बॉस की विनर बनने वाली है पर ऐसा नहीं हुआ अर्चना को बिना ट्रॉफी के बिग बॉस के घर से बहार आना पड़ा।
1676275300 330152611 3109155345897492 4964619607403924907 n
वही शालीन के बाद जब अर्चना गौतम को बिग बॉस से निकलने का फरमाना सुनाया गया अर्चना घर से तो निकल गई पर उनके आंसू नहीं रुके, अर्चना घर से बहार निकलते ही फुट फुट कर रोती रही, यही नहीं सलमान खान के चुप करने के बाद भी अर्चना रोती रही। सभी बिग बॉस के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स में से अर्चना गौतम के जीतने का अनुमान लगा रहे थे ऐसा ना होने पर अर्चना बाहर आकर अपनी मां के गले लगकर भी खूब रोती दिखाई दी।

वही सलमान का दिया हर दिलासा एक्ट्रेस को सुकून नहीं दे पाया और फिर वो अपने हारने का गम मनाती रहीं जिसके चलते वो काफी समय तक रोती ही दिखाई दी। बता दे अर्चना अपने जीवन में काफी सफल महिला है उनके हाथ काफी ख़िताब लगे है, बेशक आज अर्चना बिग बॉस का ख़िताब नहीं जीत पाई  हो पर अर्चना की एक्टिव पर्सनालिटी ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।