बॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस है आर्मी ऑफिसर की बेटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस है आर्मी ऑफिसर की बेटी

NULL

बॉलीवुड की बॉल्गबस्टर फिल्में लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट में काम करने वाली अभिनेत्री निम्रत कौर को तो आप जानते ही हैं। निर्मित कौर का 13 मार्च को जन्मदिन था और वह 36 साल की हो चुकी हैं। निम्रत का जन्म राजस्थान के पिलानी शहर में हुआ था और इनके पिता एक आर्मी अफसर थें और उनका जन्म 1984 में हुआ था और इनके पिता शहीद हो गए थे।

nimrit kaur

निर्मित कौर के पिता का निधन कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते समय हुआ था। निम्रत कौर की एक छोटी बहन भी है जो सीक्योलॉजिस्ट हैं और उनका नाम रोबिन है। निम्रत कौर के पिता 1994 में शहीद होए थे। निर्मित ने फिल्म लंच बॉक्स में बहुत ही अच्छा काम किया था जिससे लोगों में इनको एक अलग पहचान बनाने का अवसर मिला था।

nimirt kaur

निर्मित ने लेडी श्री राम कॉलेज में पढाई की दिल्ली युनिवेर्सिटी के कॉलेज में ही ही ये एक्टिंग में स्टेज शो में पार्टिसिपेट करती थीं इन्होने ओने नाईट विथ थे किंग इंग्लिश मूवी में भी काम किया और अपने कर्रिएर की शुरुआत की और 2012 में पडलेर्स में भी दिखाई दी ।

nimrit kaur

लंच बॉक्स के हिट होने के बाद इन्होने तकरीबन 27-30 मूवी ठुकरा दिन उसके बाद इन्होने अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट में काम किया और बहुत तारीफ बटोरीं मूवी बहुत हिट गयी थी।

nimrit kaur

सबसे पहले निम्रत अपने वीडियो की वजह से लाइम लाइट में आयीं अपने आपॅरेन्स की वजह से लोगो को बहुत पसंद आयीं।

6 120

2014 में भी अवार्ड से नवाज़ा गया था। ये अवार्ड उन्हें फ्रेश ब्यूटी अवार्ड का था और 2015 में ग्रेट वीमेन अवार्ड भी मिला था।

9 54

 ये दो बार कंस फिल्मे फेस्टिवल में शरीक हो चुकी हैं । पहली फिल्म पडलेर के लिए और दूसरी फिल्म लंच बॉक्स के लिए चयनित हुई हैं।

8 71

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।