दीया मिर्जा की शादी में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने छुपाए थे जीजाजी वैभव रेखी के जूते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीया मिर्जा की शादी में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने छुपाए थे जीजाजी वैभव रेखी के जूते

दीया मिर्जा और वैभव रेखी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल

वैलेंटाइन्स डे के एक दिन बाद बॉलीवुड फिल्म अदाकारा दीया मिर्जा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने कारोबारी वैभव रेखी संग शादी रचाई है। दीया मिर्जा की इस ग्रैंड शादी पर हर किसी की नजर थी। शादी के तुरंत बाद ही दीया मिर्जा और वैभव रेखी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  शादी के बाद दीया और वैभव साथ में बाहर आए और फोटोज के लिए पोज भी दिए। इसके बाद दीया मिर्जा ने फोटोग्राफर्स और वेडिंग वेन्यू के बाहर खड़े लोगों में मिठाई भी बांटी। 
1613454591 dia shaadi main d (1)
दीया मिर्जा ने पूरे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ शादी की थी। इन तस्वीरों में दिया मिर्जा लाल रंग की सिल्क साड़ी में दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं वैभव गोल्डन पगड़ी और सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। 
शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं बीच अब दीया मिर्जा के फेरों और जूता चुराई की रस्मों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें काफी चर्चा में बनीं हुईं हैं। आपको बता दें कि दीया की शादी में उनके पति वैभव के जूते बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने चुराए हैं। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अदि​ति राव हैदरी है। उन्होंने अपने जीजा यानी वैभव के जूते छुपाने की रस्म को निभाया है।  
1613454600 aditiraohydariholdingvaibhavrekhisshoesforthejootachhupairitualcou
अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से यह फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह पिंक साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उनके हाथ में वैभव रेखी के जूते लिये दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर से साफ हो गया है कि अदिति ने ही दीया की शादी में जूता चुराई की रस्म को निभाया था। ​अदिति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
1613454618 screenshot 6
वहीं दीया मिर्ज़ा और बिज़नेसमैन वैभव रेखी ने बांद्रा स्थित आवास पर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की। शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी पहुंचे। सामने आई शादी की तस्वीरें और वीडियो में दीया लाल जोड़े में सजी काफ़ी ख़ूबसूरत और ख़ुश दिख रही थीं। शादी पूरी होने के बाद दीया ने पति वैभव के साथ बाहर आकर फोटोग्राफर्स को पोज़ दिये। वहीं, दीया ने फोटोग्राफर्स के बीच जाकर ख़ुद मिठाई बांटी। शादी में अदिति राव हैदरी, जैकी भगनानी, कुणाल देशमुख ने शिरकत की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।