इस खूबसूरत Actress को मिला ट्विटर पर शादी का प्रस्ताव, जवाब में कह डाली यह बात... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खूबसूरत actress को मिला ट्विटर पर शादी का प्रस्ताव, जवाब में कह डाली यह बात…

सोशल साइट्स जैसे कि ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसा साधन बन गया है जिनकी मदद से फैंस अब सीधे

सोशल साइट्स जैसे कि ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसा साधन बन गया है जिनकी मदद से फैंस अब सीधे अपने पसंदीदा स्टार्स बड़ी आसानी से बात कर सकते हैं। ऐसे में कई वाकये भी सामने आ चुके हैं। जब किसी फैन ने किसी सेलिब्रिटी को ट्विटर पर कुछ कहा हो और सेलेब ने उसका जवाब भी दिया हो।

4683 tisca chopra 4

ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि actress टिस्का चोपड़ा के साथ हुआ जब ट्विटर पर उन्हें एक शख्स ने सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि अभिनेत्री टिस्का ने इस प्रपोजल का जवाब हां में दिया है।

img1130701076 1 1

बता दें कि actress टिस्का चोपड़ा को तारें जमीं पर किस्सा और रहस्य जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह शादीशुदा हैं। उनकी शादी संजय चोपड़ा से हो चुकी है।

tisca chopra 877154

और उनकी एक बेटी भी है। लेकिन जब उन्हें ट्विटर पर शादी का प्रपोजल मिला तो वह अपनी एक्साइटमेंट को छुपा नहीं पाई और उन्होंने एक मजेदार जवाब दे डाला।

maxresdefault 2

बता दें की actress टिस्का पहले ही शादीशुदा हैं और उसकी बेटी है। लेकिन ऐसा लगता है की राहुल को टिस्का की शादीशुदा जिंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे उससे शादी करने की इच्छा थी और उसने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे खुलेआम बोल दिया किया।

tiska

ये रहा राहुल का ट्वीट…

ट्विटर पर राहुल नाम के एक यूज़र ने टिस्का से पूछा, ‘क्या आप मुझसे शादी करोगे?’ इसके जवाब में टिस्का बोली, ‘’इसी सवाल के पूछे जाने का कब से इंतजार कर रही थी। शुक्रिया, जी हां बिल्कुल। प्लीज़ मुझे अपनी सारी डिटेल्स भेज दें। मेरे पति भी देखना चाहेंगे कि आखिर किसके लिए मैं उन्हें छोड़ रही हूं।’

टिस्का के इस जवाब को काफी पसंद किया गया। बहुत से दूसरे यूज़र ने टिस्का के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए उनके इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया। टिस्का के करियर की बात की जाए तो इन दिनों वो एक शॉर्ट फिल्म ‘चटनी’ की शूटिंग में काफी बिज़ी हैं।tisca chopra viral photoshoot 6

 

अमेजन इंडिया फैशन विक में डिजाइनर कविता भारतीय के लिए शोजटॉपर बनने जा रही हैं। शुक्रवार को वो रैंप पर वॉक करती नजर आएंगी। बता दें जैसे ही अभीनेत्री ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी , लोग प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे ।देखे उनके कुछ ट्वीट्स…

https://twitter.com/NitinBabar13/status/786886736668352512

Screenshot 1 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।