सोशल साइट्स जैसे कि ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसा साधन बन गया है जिनकी मदद से फैंस अब सीधे अपने पसंदीदा स्टार्स बड़ी आसानी से बात कर सकते हैं। ऐसे में कई वाकये भी सामने आ चुके हैं। जब किसी फैन ने किसी सेलिब्रिटी को ट्विटर पर कुछ कहा हो और सेलेब ने उसका जवाब भी दिया हो।
ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि actress टिस्का चोपड़ा के साथ हुआ जब ट्विटर पर उन्हें एक शख्स ने सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि अभिनेत्री टिस्का ने इस प्रपोजल का जवाब हां में दिया है।
बता दें कि actress टिस्का चोपड़ा को तारें जमीं पर किस्सा और रहस्य जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह शादीशुदा हैं। उनकी शादी संजय चोपड़ा से हो चुकी है।
और उनकी एक बेटी भी है। लेकिन जब उन्हें ट्विटर पर शादी का प्रपोजल मिला तो वह अपनी एक्साइटमेंट को छुपा नहीं पाई और उन्होंने एक मजेदार जवाब दे डाला।
बता दें की actress टिस्का पहले ही शादीशुदा हैं और उसकी बेटी है। लेकिन ऐसा लगता है की राहुल को टिस्का की शादीशुदा जिंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे उससे शादी करने की इच्छा थी और उसने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे खुलेआम बोल दिया किया।
ये रहा राहुल का ट्वीट…
@tiscatime will u Marry me?
— Rahul (@manof_steel_) October 12, 2016
ट्विटर पर राहुल नाम के एक यूज़र ने टिस्का से पूछा, ‘क्या आप मुझसे शादी करोगे?’ इसके जवाब में टिस्का बोली, ‘’इसी सवाल के पूछे जाने का कब से इंतजार कर रही थी। शुक्रिया, जी हां बिल्कुल। प्लीज़ मुझे अपनी सारी डिटेल्स भेज दें। मेरे पति भी देखना चाहेंगे कि आखिर किसके लिए मैं उन्हें छोड़ रही हूं।’
Was just waiting to be asked, thank you. Yes I will. Please send me all details. My husband also wants to see who I am leaving him for.. https://t.co/AqtvngLAo7
— Tisca Chopra (@tiscatime) October 13, 2016
टिस्का के इस जवाब को काफी पसंद किया गया। बहुत से दूसरे यूज़र ने टिस्का के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए उनके इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया। टिस्का के करियर की बात की जाए तो इन दिनों वो एक शॉर्ट फिल्म ‘चटनी’ की शूटिंग में काफी बिज़ी हैं।
अमेजन इंडिया फैशन विक में डिजाइनर कविता भारतीय के लिए शोजटॉपर बनने जा रही हैं। शुक्रवार को वो रैंप पर वॉक करती नजर आएंगी। बता दें जैसे ही अभीनेत्री ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी , लोग प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे ।देखे उनके कुछ ट्वीट्स…
@rahul_Emraan 😀 Can't imagine more appropriate response than this!!! 👌👍👍
— Vinay/ विनय ♂︎🚂🎶🎛️🚵 (@vinay4travel) October 13, 2016
HaHa..how many times we see people propose you on Twitter and you handle with such maturity and right amount of humour.
— RoHan (@rohan_tare) October 13, 2016
nailed it seriously! 😉👍
— Payal Singh Rajput (@PayalQuinn) October 14, 2016
https://twitter.com/NitinBabar13/status/786886736668352512