अब ऐसे दिखतें हैं रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब ऐसे दिखतें हैं रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी

NULL

रामायण टेलीविजन के उन फेमस धारावाहिक में से एक हुआ करता था जिसके लिए लोग अक्सर अपने घरों के काम छोड़ दिया करते थे। भारतीय टेवीविजन में अभी तक बहुत से सीरियल आए हैं इनमें कई तो ऐसे है जो बहुत लोगों का याद भी नहीं होंगे आज के समय में लेकिन भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कई ऐसे घ्रावाहिक है जिन्होंने भारत के लोगों पर अपनी बहुत गहरी छाप छोड़ दी है और जिसको चाह कर भी नहीं भुलाया जा सकता है।

2 249रामायण और महाभारत ऐसी सीरियल है जिन्हें भारत के सभी लोग जानते हैं और देखना भी पसंद किया करते थे। और कई लोगों के मन में तो आज भी यह सोच बनी रहती है कि काश आज भी वहीं सीरियल देख पाएं। रामायण ने सभी दर्शको के मन में एक गहरी छाप छोड़ दी है।

5 99

रामायण एक ऐसा धारावाहिक था जिसके हर किरदार ने लोगों के दिल में अपना स्थान बनाया। उन्ही में से एक किरदार था । वैसे जो लोग आज भी रामायण के शौकीन हैं वह तो इस धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण की मुखय भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी सें जरूर न जरूर परिचित होंगे। रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी को पूरे भारत में केवल लक्ष्मण के नाम से ही जाना जाता है।

3 185इनके पिताजी एक डॉक्टर थे और मेडिकल कॉलेज में एक प्रोफेसर भी थे। अपने पिता की मृत्यु के बाद इन्होंने अपने पिता के मृत शरीर को भोपल के जे.के.मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया था। आपको बता दें कि सुनील लहरी ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरूआत 1991 में फिल्म बहारों की मंजिल से की थी।

6 1001990 में इन्होंने टीवी सीरीज परमवीर चक्र में भी अभिनय किया । रामायण में अपना जोरदार अभिनय करने से पहले इन्होंने पहले विक्रम और बेताल में दादा दादी की कहानियों में भी अभिनय कर चुके हैं। रामानंद सागर ने इनकी बेहतरीन एक्टिंग को देखने के बाद इन्हें लक्ष्मण के किरदार के लिए चुना ।

2 248

रामायण में इन्होंने आपने लक्ष्मण के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया। आपको बता दें इनको आज के समय में ज्यादातार लोग लक्ष्मण के नाम से ही जानते हैं।

4 166

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।