शिव जी की पक्की भक्त हैं ये अमेरिकन रैपर Raja Kumari, बताया 16 सोमवार का रखती हैं व्रत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिव जी की पक्की भक्त हैं ये अमेरिकन रैपर Raja Kumari, बताया 16 सोमवार का रखती हैं व्रत

अमेरिकी रैपर Raja Kumari शिव जी की भक्त, रखती हैं 16 सोमवार का व्रत

गायिका-गीतकार राजा कुमारी का एल्बम ‘काशी टू कैलाश’ हाल ही में रिलीज हो चुका है। गायिका ने इसे भगवान शिव से प्रेरित एक गहरा व्यक्तिगत और आध्यात्मिक प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने यह भी बताया कि भोलेनाथ ही उन्हें आध्यात्मिकता की ओर ले गए।

राजा कुमारी ने अपने एल्बम ‘काशी टू कैलाश’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘ये एल्बम मेरे लिए बेहद खास है, जिसे बनाने के लिए मुझे बुलाया गया था. हालांकि, दो साल पहले मेरा सफर कैंसिल हो गया और मैं जिंदगी में स्परीचुअलिटी की ओर मुड़ गई. इसके बाद मैं केदारनाथ मंदिर जाने लगी. जब मैं भगवान शिव के सामने खड़ी हुई, तो मैंने पूछा कि मुझे आगे क्या करना चाहिए और उनका जवाब क्लियर था- डेडीकेशन. तब से ही मुझे एहसास हो गया था कि यह पहला प्रोजेक्ट है जिसे मुझे बनाना है.’

राजा कुमारी को पसंद है शिव तांडव

राजा कुमारी ने आगे बताया, ‘शिव तांडव हमेशा से एक ऐसा नृत्य रहा है, जिसे मैं बचपन से पसंद करती थी. शिव की तरह कपड़े पहनना और नृत्य करना हमेशा से मेरे जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैंने अपने बचपन में मिले ट्रेनिंग और बचपन की रचनाओं को भी इस एल्बम में शामिल किया है.’ राजा कुमारी ने इस एल्बम में संस्कृत छंदों का सही उच्चारण भी सुनिश्चित किया. उन्होंने इस बारे में कहा-‘ शब्दों को सही ढंग से बोलते हैं, तो एक अलग एनर्जी होती है.’

16 सोमवार का व्रत रखती हैं राजा कुमारी

राजा कुमारी ने ये भी बताया कि महाशिवरात्रि उनके लिए काफी खास है. उन्होंने कहा, ‘मैं महाशिवरात्रि पर ध्यान लगाती हूं और मुझे उससे बहुत एनर्जी मिलती है. मैं शिव और पार्वती की प्रेम कहानी से इंस्पायरड हूं, जिसने मुझे 16 सोमवार व्रत रखने के लिए इंस्पायर किया. मैं चाहती हूं कि ये एल्बम लोगों के उत्सव का हिस्सा बने.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।