यह एक्ट्रेस 'Kasautii Zindagii Kay 2' में निभाएगी अनुराग बासु की बहन का किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह एक्ट्रेस ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ में निभाएगी अनुराग बासु की बहन का किरदार

टीवी की फेमस प्राड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर अपना मशहूर सीरियल Kasautii Zindagii Kay 2 लेकर आ

टीवी की फेमस प्राड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर अपना मशहूर सीरियल Kasautii Zindagii Kay 2 लेकर आ रही हैं। और आए दिन इस सीरियल को लेकर एक नई खबर सामने आती ही रहती है। बीते दिनों पहले इस सीरियल का पहला टीजर रिलीज हुआ था। इस सीरियल के पहले सीजन मे श्वेता तिवारी और सीजेन खान मुख्य किरदार में थे।

'Kasautii Zindagii Kay 2'

Kasautii Zindagii Kay 2 में यह अभिनेत्री निभाएंगी प्रेरणा का किरदार

Erica Fernandes

अब इस सीरियल का रीमेक बन रहा है सीरियल का नाम वही Kasautii Zindagii Kay 2 होगा और मुख्य किरदार में एरिका फर्नांडीस होंगी।  इस सीरियल के साथ वहीं पार्थ समाथान, हिना खान और पूजा बनर्जी के नाम भी जुड़ चुके हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से एरिका के अलावा ओर किसी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

3 221

टीवी शो ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ में अब अनुराग बासु का किरदार निभाएंगे यह एक्टर

यह एक्ट्रेस निभांएगी अनुराग बसु की बहन का किरदार

Sumona Chakraborty

खबरों के अनुसार अब इस लिस्ट में एक ओर नया नाम जुड़ चुका है और वह नाम है सुमोना चक्रवर्ती का। सुमोना ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था।

Sumona Chakraborty

खबरों की मानें तो इस सीरियल में सुमोना अनुराग बसु की बहन के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। पिछले सीजन में अनुराग बसु की बहन का किरदार एक्ट्रेस पूनम नरूला ने निभाया था।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें तस्वीरें

सुमोना चक्रवर्ती ने इन सभी सीरियल्स में किया हुआ है काम

Sumona Chakraborty

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुमोना ने कई टीवी शोज में काम किया है। कसम से, कस्तूरी, बड़े अच्छे लगते हैं और जमाई राजा ने सभी में सुमोना ने एक अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

Sumona Chakraborty

वहीं सुमोना ने बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रखा है। सुमोना ने मन, बर्फी, किक और फिर से जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है।

मिस्टर बजाज के रोल के लिए इस अभिनेता को किया गया अप्रोच

8 103

कसौटी जिंदगी के की बात करें तो मीडिया खबरों के अनुसार इस सीरियल में मिस्टर बजाज के रोल के लिए बरुन सोबती को अप्रोच किया गया है। खैर बरुन ने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बरुन सबौती को अनुराग बासु वाले रोल के लिए भी अप्रोच किया गया था।

8 104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।