टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई दिनों से सुर्खियों मे बना हुआ है। इस शो को लेकर रोज़ नए अपडेट्स आ रहे है। हाल ही मे ये बात कंफर्म हो गयी थी कि शो मे लम्बे समय बाद फाइनली दयाबेन की वापसी होने वाली है। वही खबरे थी कि दिशा शो मे आने के लिए मान गयी है। बाद मे कहा गया दिशा शो मे नहीं लौटेंगी।
लेकिन मेकर्स किसी भी तरह शो मे दया की वापसी करवाना चाहते है, ऐसे मे दिशा वकानी की रिप्लेसमेंट पर काम चल रहा था। इस बार दयाबेन का रोल दिशा वकानी नहीं निभा रही हैं बल्कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस चुन ली है और उनका नाम है राखी विजान।
बता दे, 90 के दशक के सिटकॉम ‘हम पांच’ में राखी ने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था। अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया को जानकारी दी कि दया का करैक्टर कहानी मे वापस आ जाएगा, लेकिन वह दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी की पुष्टि नहीं कर सकते है।
शो के दर्शक अपनी फेवरेट दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। एक्ट्रेस हमेशा सबसे यादगार रहेगी। उनके सिग्नेचर ‘हे मां माताजी’ से लेकर ‘टप्पू के पापा’ तक फैंस उनके किरदार के बारे में सब कुछ मिस करते हैं। दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया और फिर कभी वापस नहीं आईं।
एक सूत्र का कहना है, “राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। राखी सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।” एक्ट्रेस इससे पहले ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 2’ में भी हिस्सा लिया था।