दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी की जगह नज़र आएगी ये एक्ट्रेस, तारक मेहता के मेकर्स ने नाम किया कंफर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी की जगह नज़र आएगी ये एक्ट्रेस, तारक मेहता के मेकर्स ने नाम किया कंफर्म

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई दिनों से सुर्खियों मे बना हुआ है। मेकर्स किसी भी

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई दिनों से सुर्खियों मे बना हुआ है। इस शो को लेकर रोज़ नए अपडेट्स आ रहे है। हाल ही मे ये बात कंफर्म हो गयी थी कि शो मे लम्बे समय बाद फाइनली दयाबेन की वापसी होने वाली है। वही खबरे थी कि दिशा शो मे आने के लिए मान गयी है। बाद मे कहा गया दिशा शो मे नहीं लौटेंगी। 
1655538860 a glance at tmkoc dayaben aka disha vakani life 7 611b9c2e1ab5c
लेकिन मेकर्स किसी भी तरह शो मे दया की वापसी करवाना चाहते है, ऐसे मे दिशा वकानी की रिप्लेसमेंट पर काम चल रहा था। इस बार दयाबेन का रोल दिशा वकानी नहीं निभा रही हैं बल्कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस चुन ली है और उनका नाम है राखी विजान। 
1655538905 80806548 152307102773780 1575273343398917931 n
बता दे, 90 के दशक के सिटकॉम ‘हम पांच’ में राखी ने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था। अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया को जानकारी दी कि दया का करैक्टर कहानी मे वापस आ जाएगा, लेकिन वह दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी की पुष्टि नहीं कर सकते है।
1655538891 disha vakani taarak 1200
शो के दर्शक अपनी फेवरेट दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। एक्ट्रेस हमेशा सबसे यादगार रहेगी। उनके सिग्नेचर ‘हे मां माताजी’ से लेकर ‘टप्पू के पापा’ तक फैंस उनके किरदार के बारे में सब कुछ मिस करते हैं। दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया और फिर कभी वापस नहीं आईं।
1655538923 39304301 1114642532027726 7552791615249379762 n
एक सूत्र का कहना है, “राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। राखी सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।” एक्ट्रेस इससे पहले ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 2’ में भी हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।