बॉलीवुड में एक्टर Ajay Devgn की गिनती बड़े सुपरस्टार्स में होती है। अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। अजय देवगन एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी कॉमेडी से लेकर हर किरदार में एकदम फिट बैठते हैं।यही वजह है कि अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री का एक मझा हुआ एक्टर माना जाता है।
Ajay Devgn ने कॉमेडी, रोमांस और एक्शन के साथ ही गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्मों में भी जबरदस्त एक्टिंग कि है। ये उनकी एक्टिंग का ही कमाल है कि अजय ने अपने करियर में दो राष्ट्रीय पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।लेकिन, आज हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ की, जो उनकी भी डेब्यू फिल्म थी।
फिल्म “फूल और कांटे” अजय देवगन और मधुबाला की यह हिट फिल्म थी
फूल और कांटे थी मधुबाला और Ajay Devgn की डेब्यू फिल्म22 नवंबर 1991 को अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म फूल और कांटे से अपना डेब्यू करने वाली मधुबाला रघुनाथ आज कल कहां है ये शायद ही किसी को मालूम हो। आपको बता दें कि अजय देवगन और मधुबाला की ये डेब्यू फिल्म उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।
ये वो वक्त था जब बॉलीवुड में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सनी देओल का राज चलता था। लेकिन, Ajay Devgn और मधुबाला की इस सुपरहिट डेब्यू फिल्म ने इन सभी स्टार्स को चुनौती दे ड़ाली।
अजय देवगन के साथ मधुबाला कि यह फिल्म एक्शन और रोमांस से सराबोर थी। इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ, सनी देओल और सुनील शेट्टी तीनों के करियर पर काफी असर डाला।
आलम ये रहा कि इस एक फिल्म से ये तीनों एक्टर्स की बॉलीवुड में बादशाहत कम होने लगी और सलमान खान व आमिर खान के साथ Ajay Devgn बॉलीवुड के ऊभरते हुए सितारे बन गए।
आज हम बात फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ की कर रहे हैं।ये हैं फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ अजय देवगन की फिल्म ‘फुल और कांटे’ से मधुबाला रघुनाथ ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
अभिनेत्री रातों रात स्टार बनी स्टार
इस फिल्म के बाद मधु रातों रात स्टार बन गई। लेकिन, इसके बाद वो अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई। फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ को बॉलीवुड में काम मिलना थोड़ा कम हो गया।हालांकि, इसके बाद मधु ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में और काम किया लेकिन वो उतनी सफल नहीं हो सकीं। मजबुरन मधू को बॉलीवुड से दुरी होना पड़ा। हालांकि, मधुबाला ने कई और फिल्मों में काम किया।
फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ की आखिरी फिल्म 2011 में लव यू कलाकर थी। इस फिल्म के बाद फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ अभी तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आई है।एक्टिंग और जबरदस्त खुबसुरती के बावजूद वो आजकल फिल्मों से दूर हैं।
मधु ने साल 1999 में आनंद से शादी कर ली। इन दिनों वो अपने परिवार के साथ खुश हैं। उनके 2 बच्चें हैं जिनकी देखभाल वो खुद करती हैं।
मधु अकूत प्रतिभा के बावजूद अपनी खराब किस्मत की वजह से बॉलीवुड से दूर हो गई। जबकि फूल और कांटे भी अजय की डेब्यू फिल्म थी और वो आज सुपरस्टार हो गए।