इन दिनों मानो ड्रग्स तो फैशन बन गई है। मौका कोई भी हो ड्रग्स तो हर इवेंट में शामिल हो ही जाती है। वही बात अगर सेलिब्रिटीज की करे तो अब तक कई ऐसे चेहरे सामने आ चुके है जो ड्रग्स की दुनिया में घुल चुके है। अब हाल ही में मुंबई पुलिस ने फाइव स्टार होटल में चल रहे बर्थडे पार्टी से एक एक्ट्रेस को अरेस्ट किया है। इस एक्ट्रेस की पहचान नायरा नेहल शाह के रूप में की गई है। दरअसल, एक्ट्रेस की इस बर्थडे पार्टी में ड्रग्स भी इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि उन्हें महंगा पड़ गया।
पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर देर रात होटल में छापा मारा जहां नायरा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रही थीं। आपको बता दे, नायरा का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई है। उनके पेरेंट्स मूल रूप से बिहार के हैं जो एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने मुंबई आए थे। हालांकि नायरा के मम्मी-पापा फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाए।
अपने पेरेंट्स के सपनों के नक्शेकदम पर चलते हुए नायरा ने भी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने की ठानी और 2017 में तेलुगू मूवी से एक्टिंग डेब्यू किया। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वही, नायरा फिल्मों के अलावा किक बॉक्सिंग के नेशनल लेवल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। उन्हें कुंग-फू भी आता है। इन टैलेंट्स के बाद ड्रग्स पार्टी में एक्ट्रेस का पकड़ा जाना हैरान करता है।
पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री पांच सितारा होटल में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं। पार्टी में ड्रग्स भी यूज किए जा रहे थे। खबर मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम फाइव स्टार होटल में पहुंची और बॉलीवुड एक्ट्रेस की पार्टी में छापा मारा। पुलिस के मुताबिक नायरा नेहल शाह होटल के एक रूम में चरस का इस्तेमाल भी कर रही थी। पुलिस ने पार्टी में मौजूद एक्ट्रेस और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दिन में पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।