तारक मेहता की ये एक्ट्रेस शादीशुदा और एक बेटे की मां होने के बावजूद फिर ले रही है सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता की ये एक्ट्रेस शादीशुदा और एक बेटे की मां होने के बावजूद फिर ले रही है सात फेरे

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक फेमस एक्टर जल्द ही सात फैरे लेंगी। ये एक्ट्रेस पहले से

छोटे पर्दे पर अब तक कई सारे कॉमेडी शोज आ चुके हैं। लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अभी तक कोई शो मात नहीं दे सका। ये शो बीते 13 सालों से हर घर की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो का हर कलकार अपनी खास एक्टिंग के लिए जाना जाता है। फिर चाहे वो छोटा कैरेक्टर प्ले करें या फिर बड़ा। हर किसी की अपनी खास फैंन फॉलोइंग है। इस बीच इस शो की एक एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
1637399217 252307878 3026026524336545 8314427816078706426 n
इस शो की एक एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन है वो? ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक फेमस एक्टर जल्द ही सात फैरे लेंगी। अब आप सोचोंगे कि इसमें कौन सी हैरानी की बात है तो बता दें कि ये एक्ट्रेस पहले से ही शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं। चलिए अब इनके नाम से पर्दा उठा देते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि शो में रीटा रिपोर्टर है। शो में रीटा रिपोर्टर का रोल एक्ट्रेस प्रिया आहूजा प्ले कर रही हैं। प्रिया पहले से ही शादी शुदा हैं और उनका एक प्यारा सा बेटा भी है।

दरअसल, प्रिया की शादी निर्देशक मालव राजदा के साथ हुई है। वहीं 19 नवंबर को प्रिया और मालव की शादी को 10 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर प्रिया और मालव ​फिर से एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में हैं। इसी बीच प्रिया की शादी की रस्मों की तस्वीर सामने आनी शुरू हो चुकी हैं। प्रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हल्द सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं।

1637397175 priya2
1637397184 priya
इन तस्वीरों में वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वह अपने पति मालव के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी में उन्हें एक शख्स चूड़ी पहनाता दिख रहा है। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अब फैंस को प्रिया की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।