फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ का ये एक्टर पहाड़ों में किराए के मकान में कर रहा है अपना जीवन व्यतीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ का ये एक्टर पहाड़ों में किराए के मकान में कर रहा है अपना जीवन व्यतीत

NULL

हर हफ्ते नई फिल्में बॉलीवुड में रिलीज होती हैं। ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो आती हैं और चली भी जाती हैं जिनका हमें पता ही नहीं चलता है। बॉलीवुड में ऐसी कई सारी फिल्में आईं हैं जो दर्शकों को सालों तक याद रहती हैं। यह जितनी भी यादगार फिल्में हैं उनके बड़े कलाकार तो याद ही रहते हैं लेकिन जो छोटे-छोटे कलाकार होते हैं वह भी यादगार बन ही जाते हैं।

movies

आज हम आपको बॉॅलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप शायद ही कुछ जानते होंगे। हम आपको उनकी कहानी से रुबरु कराएंगे। इस एक्टर ने बॉलीवुड की एक सुपरहीट फिल्म में छोटा सा किरदार ही निभाया था जो दर्शकों के दिलों पर छा गया था।

Munnabhai MBBS

आज भी जब उस फिल्म की बात होती है तो उस किरदार की भी बात होती है। सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ तो आप सबको याद ही होगी और उस फिल्म में जादू की झप्पी वाला भी सीन आपको जरूर याद होगा।

Munnabhai MBBS

हम उस सीन की बात कर रहें हैं जिसमें संजय दत्त के सफाई कर्मचारी को गले लगाते हुए का सीन है। वह सीन आपको याद आ ही गया होगा। अब आपको बता दें कि वह सीन एक्टर सुरेंद्र राजन ने निभाया था। सुरेंद्र राजन का जो सीन था वह भले ही काफी छोटा सा ही था लेकिन वह सीन उनको पूरी फिल्म में यादगार बना गया था।

Munnabhai MBBS

बता दें कि इस फिल्म के बाद सुरेंद्र राजन अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे गयाब हो गए किसी को पता भी नहीं चला और वह पहाड़ों में जाकर बस गए।  आजकल सुरेंद्र राजन हिमालय की तलहटी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह जो गांव है वह हिमाचल प्रदेश का आखिरी गांव है।

Surendra Rajan

बता दें कि सुरेंद्र वहां पर एक पत्थरों से बले हुए कमरे में रहते हैं और उन्होंने वह एक रिटायर्ड फौजी से लिया है। फौजी उस घर में चाय की दुकान चलाता है और इस गांव में जाने के लिए 17 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई चढऩी पड़ती है। हर तीन-चार महीनों के बाद सुरेंद्र शहर जाते हैं और वहां से जरूरी सामान लेकर आते हैं।

Surendra Rajan

इस गांव के पास में एक नदी बहती है। सुरेंद्र उस नदी के झरने का पानी पीकर अपना जीवन बीता रहे हैं। सुरेंद्र राजन ने अबतक बॉलीवुड में 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह भी बता दें कि सुरेंद्र चित्रकार और फोटोग्राफर के रूप में भी फेमस हैं।

Surendra Rajan

सुरेंद्र कहते हैं कि वह अपने जीवन की सच्चाई जानते हैं और इसी वजह से वह पूरा जीवन घूमते हुए निकालना चाहते हैं। सुरेंद्र ने हंगरी और ऑस्ट्रिया जैसे कई बड़े देशों में महीनों तक की यात्रा करी हुई है।

Surendra Rajan

सुरेंद्र राजन को घूमने का इतना ज्यादा शौक है कि उन्होंने 16 साल तक कोई भी किराए का मकान नहीं लिया है। सुरेंद्र पूरे देश में कार से ही सैर करते रहते हैं। वह कहते हैं कि यह एक कलाकार और चित्रकार का जीवन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।