अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां में इस अदाकारा ने मारी एंट्री? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां में इस अदाकारा ने मारी एंट्री?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स

बॉलीवुड स्टार्स
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक बार फिर सुर्खियों
में आ गई है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से ये फिल्म लगातार चर्चा
में बनी हुई है। बीच में फिल्म के ठंडे बस्ते में चले जाने की खबरें सामने आई थी मगर
मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया था। अब अक्षय और टाइगर की
मच-अवेटेड फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

1664945438 73 akshay kumar

मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर  बड़े मियां छोटे मियां में जाह्नवी कपूर को लीड
एक्ट्रेस तौर पर लिए जाने की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जाह्नवी फिल्म
में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी। जाह्नवी और टाइगर ने इससे पहले कभी साथ काम
नहीं किया है। ऐसे में मेकर्स इन दोनों स्टारकिड्स को साथ लाने की प्लॉनिंग कर रहे
हैं।

1664945458 101133969 651874902057733 1525354672437858625 n

हालांकि जाह्नवी
कपूर की एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल
स्टेटमेंट नहीं आया है। दूसरी तरफ फिल्म में अक्षय कुमार के लिए एक्ट्रेस की तलाश
अभी जारी है। वहीं बीतों दिनों फिल्म के टाइटल को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि ये
फिल्म गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक है।

1664946192 289026493 360525186010520 3907205449404080043 n

इस बारे में सफाई
देते हुए
फिल्म के डायरेक्टर अली
अब्बास जफर ने कहा था कि उनकी इस फिल्म का गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म
बड़े मियां छोटे मियांसे कोई लेना देना नहीं है और ये बिल्कुल अलग तरह की फिल्म
होगी। अक्षय और टाइगर की फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2023 में शुरु होगी। इस फिल्म में
अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आएंगे।

Akshay Kumar And Tiger Shroff Reduce Their Fees For 'Bade Miyan Chote  Miyan' After Series Of Flops? - Entertainment

खबरों के मुताबिक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग यूरोप में की जाएगी।
फिल्म को साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है साथ ही फिल्म
को पांच भाषाओं हिंदी
, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म को  वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर
रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।