इस एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन, बनीं चेन स्मोकर फिर मचाया बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन, बनीं चेन स्मोकर फिर मचाया बवाल

image 3810529

बॉलीवुड की इस हसीना ने अपनी एक फिल्म के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया था। फिल्म में अदाकारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

10 Years The Dirty Picture Vidya Balan 7

आज हम यहां ऐसी एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए ना केवल अपना वजन बढ़ाया था बल्कि वे चेन स्मोकर भी बन गई थीं।

image 9655388

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन हैं।

thumb

विद्या बालन ने साल 2011 में एकता कपूर द्वारा और मिलन लुथारिया की ‘द डर्टी’ में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

vidyabalanthedirtypicture11 1731735915

‘डर्टी पिक्चर’ साउथ की सायरन सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है। इस मूवी में विद्या बालन ने रेशमा (सिल्क) का लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर और अंजू महेंद्रू ने भी अहम रोल प्ले किए थे।

638273 vidya balan girl asian beauty vidya balan 720P

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी।

image 8715690

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, द डर्टी पिक्चर को पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

image 1999644

बाद में निर्माताओं ने रेशमा के किरदार के लिए फिर बिपाशा बसु से कॉन्टेक्ट किया था लेकिन बात नहीं बन पाई थी। बाद में ये रोल विद्या बालन को मिला।

Untitled design 2022 01 01T140638 744 1

बता दे कि विद्या ने फिल्म में अपने किरदार रेशमा (सिल्क) में जान फूंकने के लिए खूब मेहनत की थी। यहां तक कि उन्होंने 12 किलो वजन भी बढ़ाया था।

564555 Bollywood 2017 Begum Jaan 4K Vidya Balan 8K 5K

इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने सिगरेट पीना भी शुरू कर दिया और फिल्म खत्म होने के बाद वह चेन स्मोकर बन गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।